Connect with us

झाबुआ

सामुदायिक रेडियो केंद्र पर टीबी हारेगा… देश जीतेगा …..कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Published

on


झाबुआ – जिले के सामुदायिक रेडियो टंट्या भील 90.8 एफएम के रेडियो स्टेशन सभा कक्ष में झाबुआ जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर स्मार्ट संस्था के सहयोग से टीवी हारेगा ,देश जीतेगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. लोकेंद्र सिंह राठौर, जिला क्षय अधिकारी डॉ.जितेंद्र बामणिया ,जिला क्षय केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मारुत सिंह दातला, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कैलाश चरपोटा, जिला टीवी फोरम के सचिव राम प्रसाद वर्मा, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर इरफान खान ,रेडियो केंद्र के डायरेक्टर बेनेडिक्ट डामोर एवं पिरामल स्वास्थ्य केंद्र के राज्य समन्वयक प्रकाश डामोर आदि उपस्थित रहे । यहां आमंत्रित अतिथियों द्वारा महान क्रांतिकारी टंट्या मामा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । श्रीमती दीतू गुंडिया के स्वागत गीत के साथ रेडियो केंद्र के संचालक श्री डामोर ने पुष्प मालाओ से अतिथियों का स्वागत करते हुए रेडियो केंद्र की जानकारी के साथ स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक अविनाश बारिया ने टी बी हारेगा ,देश जीतेगा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की । वही इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.राठौर द्वारा टीबी की बीमारी को लेकर सुंदर रूप में कई महत्वपूर्ण बातें बताते हुए सभी को टी बी से मुक्त रहने के लिए समय पर आवश्यक उपचार लेने की बात कही । जिला क्षय अधिकारी डॉ. बामनिया ने टी बी को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रभावी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ सभी को इस बीमारी के प्रति सावधानी बरतने एवं इसका पूर्ण उपचार लेने की बात कही । कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य केंद्र के राज्य समन्वयक प्रकाश डामोर ने टीबी को लेकर सभी को सावधान एवं जागरूक रहने तथा स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने की बात कही तथा समाजसेवी राम प्रसाद वर्मा ने टीवी को लेकर अपने पूर्व में किए गए कार्यों के अनुभव को साझा करते हुए सभी को टीबी के प्रति जागरूक रहने की बात कही और समय पर इसका सही इलाज लेने की सलाह दी । इसी प्रकार अन्य अतिथियों ने भी जिले को टीवी मुक्त बनाने के लिए टी बी हारेगा ,देश जीतेगा अभियान को सफल बनाने की बात कही । कार्यक्रम का सफल संचालन यहां रेडियो केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सोनी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार कार्यक्रम प्रबंधक अजहर उल्ला खान ने व्यक्त किया । वही कार्यक्रम के अंत में उपस्थित स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ रेडियो केंद्र पर क्षय रोग को लेकर संगोष्ठी भी आयोजित की गई । ज्ञात हो की क्षय रोग विषय पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस संगोष्ठी का सामुदायिक रेडियो टंट्या भील 90.8 FM पर प्रसारण किया जाएगा । इस माध्यम से क्षय रोग से बचाव एवं उसके उपचार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को आप सीधे रेडियो अथवा अपने मोबाइल पर रेडियो एप्प डाउनलोड करके भी सुन सकते है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!