Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक को किया संबोधित , दिये निर्देष ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

लक्ष्यानुसार नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए जाने की कार्रवाई सुनिष्चित हो – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।

निर्वाचन संबंधित बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने निर्देष दिए ।

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2023 की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अलीराजपुर और जोबट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र वार नवीन मतदाताओं को जोडने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देष दिए कि समस्त एआरओ प्रत्येक मतदान केन्द्र की मॉनिटरिंग करते हुए लक्ष्यानुसार नवीन मतदाताओं के नाम जोडने की कार्रवाई सुनिष्चित कराए। उन्हांेने निर्देष दिए कि आगामी दो दिवस में जिले के समस्त हायर सैकंडरी स्कूलों में अध्ययनरत 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले तथा 17 प्लस आयु के युवाओं का नाम दो दिवस में दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया सुनिष्चित करते हुए रिपोर्ट प्रत्येक स्कूल वार प्राचार्य से ली जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि प्रत्येक आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से लक्ष्यानुसार महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने हेतु प्रोत्साहित करने की कार्रवाई सुनिष्चित की जाए, जिसकी आंगनवाडीवार रिपोर्ट सुपरवाइजर्स तैयार करते हुए सीडीपीओ प्रस्तुत करें। जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से उक्त आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए बीएलओ को अवगत कराए। कलेक्टर श्री सिंह ने 50 से कम नवीन मतदाताओं को जोडने वाले बीएलओ की सूची प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने बूथवार जेंडर रेषो हेतु विषेष प्रयास के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एआरओ को निर्देष दिए कि जिला कार्यालय द्वारा प्रदाय लक्ष्यानुसार बीएलओ नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडने की कार्रवाई सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिए कि जिले में निर्वाचन कार्या में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी अमले, बीएलओ को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। काम में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई सुनिष्चित होगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएल चनाप, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारगण, राजस्व अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!