Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्या ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करें – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह आवेदकों की समस्या सुनते हुए ।

झाबुआ – आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एस.डी.एम श्री सुनिल कुमार झा एवं डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन द्वारा आवेदन लिये गये। जनसुनवाई में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये है , आज श्रीमती सिंह के द्वारा जनसुनवाई में 53 आवेदन प्राप्त किये, जिसमें प्रार्थी श्रीमती लूणी पति सरदार पिता दलसिंह निवासी सदावा द्वारा श्री भीमा पिता कलसिंह पचाया निवासी साड द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा किया गया है व लड़ाई-झगड़ा करक मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री बाबू पिता दल्ला निवासी ग्राम आम्बापाडा पंचायत पिठडी द्वारा हितग्राही को सचिव द्वारा धमकाने एवं रिश्वत के संबंध में आवेदन किया गया। प्रार्थी श्री जोन मंडोरिया निवासी अंतरवेलिया द्वारा विवादित भूमी पर नक्षा दूरस्तिकरण के आवेदन हेतु। प्रार्थी वार्ड क्रमांक 01 के समस्त रहवासी द्वारा वहां कॉलेज मार्ग हाउस के सामने रिक्त पडी सरकारी भूमि पर स्वयं के खर्च पर मकान बनाने की अनुमति देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री पारू मैड़ा अध्यक्ष लक्ष्मी पुरूष समिति पाडलझोसा जनपद राणापुर जिला झाबुआ द्वारा समुह अलग करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आज जनसुनवाई में एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!