झाबुआ

महाविद्यालय में विश्व बैक परियोजना के अंतर्गत वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर व्याख्यान का आयोजन।

Published

on





शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में दिनांक 29/11/2022 को विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत उष्कृष्टता एकेडमिक सपोर्ट एवं क्वालिटि लर्निंग एजुकेशन गतिविधि के अंतर्गत एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया । व्याख्यान हेतु श्री केवल कटकानी चार्टर्ड अकाउंटैन्ट झाबुआ के द्वारा छात्र-छात्राओं को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी एवं समझाया गया । इसमें संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ० जे.सी. सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ० रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में किया । सर्वप्रथम वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ० उषा पोरवाल द्वारा अतिथि श्री केवल कटकानी का स्वागत एवं परिचय दिया । इस व्याख्यान में बडी संख्या में विद्यार्थी एव महाविद्यालय के एकेडमिक सपोर्ट प्रभारी प्रो० के.सी. कोठारी, विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ० वी.एस. मेडा, डॉ० कुंवरसिंह चौहान, डॉ० राजेन्द्र परमार, डॉ० बी.डी. शर्मा, प्रो० धर्मेश परमार तथा आभार डॉ० हरिओम अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया ।

Trending