Connect with us

DHAR

विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोजन हुआ

Published

on


धार, दो दिसंबर 2022/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कप विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डीआरपी लाइन पुलिस लाइन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह एवं रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री सिंह ने आशीर्वचन में कहा कि खेलों से हमेशा जुड़ा रहना चाहिए और खेलो से शारीरिक एवं मानसिक कसरत होती रहती है और द्रण इच्छा मजबूत रहती है। खेलो से भी कैरियर बनाया जा सकता है। इसलिए हमेशा खेल खेलते रहना चाहिए। खेलों में सर्वप्रथम वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया । जिसमें नौगांव केवी व पीजी कॉलेज की टीम में मैच हुआ। जिसके परिणाम नौगांव केवी (१५-९) की विजेता रही। बालक फुटबॉल मैच में नौगांव की टीम विजेता रही व पीजी कॉलेज उपविजेता रही। वही बालिका वर्ग मैं डीआरपी लाइन उपविजेता रही। बालक कबड्डी मैं गोलू फिजिकल अकैडमी विजेता व उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक की १ उपविजेता रही। बालिका वर्ग मैं भोज कन्या विजेता रही, उत्कर्ष विद्यालय क्रमांक १ उपविजेता रही। खो खो बालक में शासकीय आनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 विजेता रही। बालिका वर्ग में विद्या स्थलीय धार विजेता रही। एथलेटिकस बालक समूह वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रवीण कछावा प्रथम, 200 मीटर कन्हैया लाल प्रथम, 400 मीटर बबलू मकोड़े प्रथम, 1000 मीटर अभिषेक सिंह जोधा प्रथम ,लोंग जंप में विजय चौहान प्रथम, शॉट पुट में धन्ना गुड़िया प्रथम रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में लक्ष्मी वरनासिया प्रथम , चुनमुन रावत 200 मीटर में प्रथम, 400 मीटर में माधवी गुर्जर प्रथम, 1000 मीटर में साधना यादव प्रथम रही। इसी तरह कुश्ती बालक में 42 किलोग्राम जयंत पाल प्रथम ,40 किलोग्राम में पार्थ बिटकर प्रथम 50 किलोग्राम में कृतज्ञ पाटीदार प्रथम ,54 किलोग्राम में वंश वैष्णव प्रथम, 58 किलोग्राम में यशवर्धन यादव प्रथम, 63 किलोग्राम में जितेंद्र बनवा दिया प्रथम,69 किलोग्राम में दर्शन पंडित प्रथम रहे। बालिका वर्ग में 38 किलोग्राम मैं सिद्धि चौहान प्रथम, ४६ किलोग्राम राधिका यादव प्रथम, 49 किलोग्राम में सुहानी तिवारी प्रथम,56 किलोग्राम अमन खान प्रथम, 56+ किलोग्रामलहर यादव प्रथम रही। सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। धार युवा समन्वयक मनीष सोनी ने बताया कि सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक / बालिका जिला स्तर पर पार्टिसिपेट करेंगे। इस अवसर पर जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर13 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट14 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ15 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ17 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ17 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!