Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने मध्यप्रदेश समाचार बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का किया शुभारंभ ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

मानव की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य — कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार ।
शुभारंभ करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।
कार्यक्रम में उपस्थित जन
वीडियो कार्यक्रम को संबोधित करती कलेक्टर ।

झाबुआ – आज जिला देवगन पुनर्वास केंद्र झाबुआ में अखिल भारतीय जन सोशल ग्रुप फाउंडेशन यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं वर्चुअल सोशल ग्रुप्स के संयुक्त तत्वावधान में बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त विकास खंडों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के 250 अस्थि बाधित दिव्यांग बालक बालिकाओं ने अपनी उपस्थिति दी आरोग्य भारती मालवा प्रांत के डॉ वैभव सुराणा ने बताया कि शिविर में 250 दिव्यांग जनों ने उपस्थिति दी जिसमें से 150 दिव्यांग जनों को विभिन्न प्रकार की अस्थि सर्जरी के लिए चयनित किया गया उन्होंने बताया कि इन चयनित दिव्यांग जनों को 12 दिसंबर से ही यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की जा चुकी है और कल से झाबुआ जिले के हितग्राहियों के ऑपरेशन प्रारंभ हो जाएंगे इस हेतु दिव्यांग जनों को अलग-अलग दिनांक में 6 दिव्यांग जनों को इंदौर भेजा जाएगा इस हेतु दिव्यांग जनों को इंदौर निशुल्क ले जाने लाने उनके ठहरने और उनके भोजन की व्यवस्था का जिम्मा अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप फाउंडेशन वर्चुअल सोशल ग्रुप्स द्वारा की जा रही है अर्थात आज चयन के उपरांत कल से ही विकलांगता निवारण ऑपरेशन प्रारंभ हो जाएंगे l आज हुए इस कार्यक्रम में जिले की कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप फाउंडेशन के पदाधिकारी यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर के डॉक्टर और तकनीशियन ओ की टीम वर्चुअल सोशल ग्रुप्स के पदाधिकारी आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं झाबुआ जिला शाखा के प्रभारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इस आयोजन की प्रशंसा की एवं बताया कि ऐसे आयोजनों की आवश्यकता झाबुआ जैसे जिलों में है जहां दिव्यांगता से ग्रसित बालक बालिकाओं के अभिभावक इतने सक्षम नहीं है कि वह अपने बच्चों का इलाज या सर्जरी अपने उपलब्ध साधन संसाधनों के माध्यम से करवा सकें झाबुआ में ऐसे आयोजन करने वाली संस्थाओं को साधुवाद और आगे भी इस प्रकार के आयोजन यह संस्थाएं संयुक्त रूप से करते रहें ऐसे आग्रह के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर रजनी सिंह ने आयोजकों का आभार मानते हुए कहा कि झाबुआ में ऐसे आयोजन संस्थाएं करते रहे जिला प्रशासन उनके साथ है और उन्हें हर संभव मदद जिला प्रशासन की ओर से प्रदान की जाएगी उन्होंने दिव्यांग बालक बालिकाओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है जब आपके बालक बालिकाएं सर्जरी या इलाज के माध्यम से सामान्य जीवन जीने के योग्य हो जाएंगे हम आप सभी से विनती करते हैं कि आप आपके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जो दिनांक आपको दी है आप उस पर नियत स्थान पर पहुंचकर अपने बालक बालिकाओं की सर्जरी करवाएं और इस सुविधा का लाभ प्राप्त करें कलेक्टर ने इस अवसर पर यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रमोद नीमा का आभार माना की आपने झाबुआ के दिव्यांग जनों के लिए यह अवसर प्रदान किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के एवं भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय आरोग्य भारती झाबुआ शाखा के डॉक्टर सुमित सोनी ने दीया और स्वागत सभी प्रायोजक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ वैभव सुराणा ने किया और अंत में आभार वैभव सुराना ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!