Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

टीएल बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने पेसा एक्ट के तहत आयोजित होने वाले ग्राम सभाओं और समितियों के गठन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2023 के तहत फार्म 6, 7 एवं 8 प्राप्ति और उनके निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए आईसीडीएस सुपरवाइजर मेरी चमका बेहडवा एवं सुशीला चमलका चांदपुर के निलंबन संबंधित निर्देश दिए। सुपर वाइजर रामसिंह की चौकी पूजा खराडी का एक माह को वेतन रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र पर अनिवार्य रूप से निरीक्षण पंजी संधारित की जाए। प्रत्येक निरीक्षणकर्ता अधिकारी एवं सुपर वाइजर अपने निरीक्षण के दौरान निरीक्षण टीप अंकित करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रत्येक सुपर वाइजर अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रति माह 20 आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। बैठक में खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुख को समय सीमा में निराकरण संबंधित निर्देश दिए। बैठक में सीएम हैल्प लाइन की प्रकरण वार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!