Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्या ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

आज जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त हुए ।

आवेदकों की समस्या सुनती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एस.डी.एम श्री सुनिल कुमार झा द्वारा आवेदन लिये गये। जनसुनवाई में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये है , आज श्रीमती सिंह के द्वारा जनसुनवाई, जिसमें प्रार्थी श्री बापू पिता धनजी मचार ग्राम चंद्रगढ़ तहसील पेटलावद जिला झाबुआ का प्रधानमंत्री आवास की किस्त जमा नहीं कराने के संबंद्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी रमेश पिता रामचंद्र हटिला निवासी ग्राम कालापान तहसील राणापुर जिला झाबुआ का हटिला फलिये में नवीन हेण्ड पम्प खनन स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी रमेश पिता ईश्वर गोयल निवासी किश्नपुरी झाबुआ का 35 वर्षो से कब्जे की कृषि भूमि जिसका बीट नवापाडा क्रंमाक 309 ढोचका पोस्ट पिथनपुर पंचायत ढोचका तहसील रामा जिला झाबुआ म.प्र. वन विभाग का अधिकार पट्टा के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थीगण पिता रामसिंग मेडा निवासी काला खेत, कचलदरा एवं ग्रंाम पंचायत कचलदरा, काला खेत फलिया एवं आसपास के ग्राम वासीगण का गांव के फलियों में हेण्ड पंप व लाईट का ट्रांसफर पास नहीं होने से काफी परेशानी होने के निराकरण करने व सर्वे निराकरण करने व लाईट की डी.पी. पास में लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी दिया पिता गुला मचार गांव गवसर का आपसी विवाद का निराकरण करवाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, प्रार्थी रूकसार पति रफीक निवासी जिला जेल के पीछे झाबुआ को पुलिस थाना झाबुआ से समझौता कर ले जाने के बाद किराये के मकान में रखने उक्त किराये के मकान का किराया नहीं देने तथा अनावश्यक रूप से प्रताडित करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया , आज जनसुनवाई में जिले के समस्त एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!