Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट माध्यम से सुना और देखा गया एवं हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यकम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को सुनते हुए ।
कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्यजन एवं हितग्राहीगण उपस्थित हुए ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदान करते हुए खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया। खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के पात्रताधारियों के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का संबोधित करते मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत पात्रताधारियों के गांव-गांव पहुचंकर अधिकारी-कर्मचारीगण ने शिविर के माध्यम से आवेदन लिये। आज संभाग के पात्रताधारी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सहित इन्दौर संभाग के प्रत्येक जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा बच्चियों, बेटियों पर गलत नजर रखने वालों को किसी भी स्थिति में छोडा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कोई पात्रताधारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटे इसके लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित किया गया। उन्होंने आगामी अप्रैल माह में पुनः अभियान संचालित होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीगण को सम्मानित किया। शिकायतें मिलने पर दो अधिकारियों पर कार्रवाई भी की। उक्त कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट माध्यम से जिलेभर में देखा और सुना गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टोरेट ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं से जोडे गए पात्रताधारियों की जानकारी देते हुए उक्त पूरे अभियान के संबंध विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आह्वान किया कि पात्रताधारी अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लें। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान बडी संख्या में पात्रताधारियों को योजनाओं से जोडने वाला सिद्ध हुआ। अभियान के माध्यम से सरकार पात्रताधारियों तक पहुंची है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अन्य बीमा योजनाओं का लाभ लेने तथा नामांतरण बटवारे हेतु आयोजित होने वाले शिविरों का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यकम को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संतोष मकू परवाल ने संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, पूर्व नपाध्यक्ष श्री रितेश डावर, श्री दशरथ चंदेल सहित अन्य गणमान्यजन एवं बडी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में हितग्राहियों का विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए। जिलेभर में लाइव टेलीकॉस्ट माध्यम से उक्त कार्यक्रम को देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया। जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!