Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने यातायात जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर जागरूकता पम्फलेट का प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी – कर्मचारीगण ।


अलीराजपुर – जिले में यातायात दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु जन जागरूकता के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के ग्रामीण अंचलों में यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। आये दिन होने वाली वाहन दुर्घटना और संबंधी हादसे को नियंत्रण करने के लिये आमजन में यातायात जन जागरूकता लाई जावे। यातायात जन जागरूकता रथ 01 माह तक संपूर्ण जिलें के हॉट/बाजारों मे जायेगा तथा स्थानीय भाषा में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता का प्रयास करेगा। इस दौरान यातायात नियमों संबंधी पम्पलेट भी आमजन को वितरित किये जावेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने तथा अपने परिजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता लाने के लिये कहा गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने इस अवसर पर अलीराजपुर की आमजनता से अपील करते हुये कहा कि यातायात नियमों का पालन करना अलीराजपुर जिले के समस्त जिलेवासियों की जिम्मेदारी है। पुलिस का प्रयास यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक जन जागरूकता लाना है परंतु यह तभी संभव होगा जब आमजन इसका पालन करना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझेगें। निश्चित ही सभी के प्रयास से जिले में हो रहे वाहन हादसों को रोकने में सफलता मिलेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0आर0सेंगर, रक्षित निरीक्षक चेतन सिंह बघेल, थाना प्रभारी अलीराजपुर निरीक्षक शिवराम तरोले एवं यातायात प्रभारी सूबेदार सुभाष सतपाडिया मौजूद रहे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!