Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – सामूहिक प्रयासों का परिणाम : नवीन मतदाताओं को जोड के कार्य में जोबट विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में प्रथम स्थान पर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

25534 नवीन मतदाताओं के नाम सूची में जोडते हुए  विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में प्रथम पक्ति में ।

नवीन मतदाताओं में प्रथम


अलीराजपुर – मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2023 के तहत नवीन मतदाताओं के नाम दर्ज करने में प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र प्रथम पक्ति पर है। बीते कई दिनों ने जोबट विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में प्रथम पायदान पर ही है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में अलीराजपुर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2023 के तहत अलग-अलग स्तर पर स्वीप गतिविधियों के तहत जागरूकता के प्रयास किये गए। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि जिला प्रदेश में स्तर पर प्रथम पक्ति में है। 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र में अभियान अंतर्गत 25534 नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे गए। वहीं अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के 21460 नवीन मतदाताओं के नाम सूची में जोडे जाकर तृतीय स्थान पर है। जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अभियान अंतर्गत अब तक 46994 नवीन मतदाताओं को जोडने का कार्य किया गया है। प्रदेश स्तर पर अलीराजपुर जिले के लिए यह बडी उपलब्धि है। जिले की जोबट एवं अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन बीएलओ द्वारा किया गया इनमें  जोबट विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ कालियावाव श्री युनूस खान, बीएलओ छोटा उंडवा श्री दिनेश राठौड, बीएलओ सागोटा श्री प्रवीण गुप्ता, बीएलओ हरदासपुर श्री मगनसिंह डूडवे, बीएलओ बडा गुडा श्री दीवानसिंह सोलंकी ने सर्वाधिक नवीन मतदाताओं के नाम सूची में जोडने का कार्य किया। वहीं अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ बेजडा श्री रामसिंह डूडवे, बीएलओ सोरवा श्री नरेन्द्र शर्मा, बीएलओ उमरठ श्री गौतमसिंह सस्तिया, बीएलओ डाबडी श्री सुबला जमरा, बीएलओ जेतपुर श्री कारसिंह डावर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
स्वीप गतिविधियों के साथ, सामूहिक प्रयास रंग लाए, सम्मानित किया जाएगा

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ।

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया हमने पूरी टीम के साथ लगातार अलग-अलग स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया। बीएलओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पीडीएस दुकान के माध्यम से, हायर सेकंडरी स्कूल, कॉलेजों, आईटीआई आदि में स्वीप गतिविधियों के द्वारा युवाओं एवं शेष बचे व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए जाने हेतु प्रोत्साहित किया। पूरी टीम के प्रयास रंग लाए और बीते कई दिनों से जोबट विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में नवीन मतदाताओं के नाम दर्ज करने में प्रथम पंक्ति में है। वहीं अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र तृतीय पंक्ति में है। हम उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं मैदानी अमले एवं युवाओं को सम्मानित भी करेंगे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!