Connect with us

DHAR

विवेकानन्द युवा पुरस्कार हेतु 25 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

Published

on


धार, 17 दिसम्बर 2022/ म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार राज्य के विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को विवेकानन्द युवा पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष ‘‘विवेकानंद युवा पुरस्कार’’ ‘‘युवा समागम’’ कार्यक्रम 13 जनवरी 2023 को किया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं के आवेदन MPSEDC के पोर्टल http://awards.mp.gov.in एवं विभागीय पोर्टल http://dsywmp.gov.in के माध्यम से 25 दिसम्बर तक आंमत्रित किये जायेंगे। पुरस्कार के क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक विकास गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में युवाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा। जिसमें विवेकानन्द युवा पुरस्कार, विकास के लिए की गई गतिविधियों और समाज सेवा के क्षेत्र में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा को प्रदान किया जावेगा। पुरस्कार के लिए चयनित युवाओं को 01 पदक, 01 प्रमाण पत्र, 01 शाल एवं 50 हजार रुपए प्रति युवा को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिस वित्तीय वर्ष का पुरस्कार दिया जाना है उस वित्तीय वर्ष की 31 मार्च को उसने 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा 29 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल और युवा कल्याण विभाग पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर धार पर संपर्क कर सकते है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!