Connect with us

झाबुआ

एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार

Published

on

झाबुआ 19 दिसंबर 2022। उच्च शिक्षा विभाग गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार श्टी.एस. इलियट रूट्रेडीशन एंड इंडिविजुअल टैलेंटश् विषय पर दिनांक 16 दिसंबर 2022 को आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. एस.वी.लौंधे, प्रोफेसर के एन भीसे आर्ट्स एंड कॉमर्स एवं विनायकराव पाटिल साइंस कॉलेज, विद्यानगर ,भोसारी, शिवाजी यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष व संस्था के प्राचार्य डॉ.जे. सी.सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ व स्वागत उद्बोधन दिया । उन्होंने परंपरा का महत्व बताते हुए उसकी व्यक्ति के विकास में उपयोगिता को समझाया। प्रशासनिक अधिकारी डॉ.रविंद्र सिंह ने मानवीय सभ्यता के विकास में साहित्य एवं परंपराओं के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. पुलकिता आनंद ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात मुख्य वक्ता का परिचय प्रो. मिताली नीमा द्वारा दिया गया ।

अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता ने साहित्य में परंपरा के महत्व को बताते हुए कहा कि किस प्रकार टी एस इलियट ने कविता में परंपरा के महत्व को बताया। उनके द्वारा दिए गए निर्वेयक्तिकता के सिद्धांत को स्पष्ट करते हुए बताया कि कोई भी कवि अथवा कलाकार अकेले अपनी पूरी अर्थ वक्ता सिद्ध नहीं कर पाता उसका महत्व, उसका विवेचन, मृत कवियों एवं कलाकारों के साथ उसके संबंध का वर्णन है । ईलियट के मतानुसार साहित्य एक अविच्छिन्न एवं अखंडित धारा है। अतीत और वर्तमान इसके दो छोर हैं। दोनों एक दूसरे को प्रभावित करते हैं । अतः परंपरा का अर्थ संकीर्ण ना होते हुए प्राचीन काल से चली आ रही कला और साहित्य की प्रमुख धारणाओं के सम्यक बोध से है।
अंत में वर्ल्ड बैंक सदस्य एवं विभागाध्यक्ष अंग्रेजी प्रो. जैमाल डामोर द्वारा मुख्य वक्ता, अध्यक्ष, वर्ल्ड बैंक प्रभारी प्रो. वी. एस. मेडा, अन्य प्राध्यापकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी एवं प्राध्यापक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ उषा पोरवाल, प्रो. के.सी.कोठारी प्रो. श्रीकांत शाह, डॉ.अंजना सोलंकी, डॉ. संजू गांधी डॉ. आर. एस .अजनार, डॉ. पीएस डावर ,डॉ.गोपाल भूरिया, डॉ. एसएस चैहान, डॉ रीना गणावा, डॉ. श्रेया सिन्हा, सुश्री बस्सो पनरिया मैडम व अन्य प्राध्यापकों ने सहभागिता की।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!