Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्धारा मेघनगर अनुभाग का सघन निरीक्षण किया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

जलजीवन मिशन में घर-घर जल नल से प्रदान किया जावे – कलेक्टर

पैसा एक्ट एवं तेंदू पत्ता की जानकारी देती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।
आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।
सामान्य जन चर्चा करती कलेक्टर ।
ग्रामीण महिलाओं से चर्चा करती कलेक्टर ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा 28 दिसंबर को मेघनगर अनुभाग क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। इस दौरान वन विभाग द्वारा ग्राम राखड़िया में पैसा एक्ट के अन्तर्गत तेन्दु पत्ता संग्रहण एवं विक्रय के लिए ग्रामीणों एवं पैसा एक्ट की समिती को जागरूक किया इस अवसर पर वन विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक में कलेक्टर एवं वन मण्डल अधिकारी श्री हरे सिंह ठाकुर द्वारा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं पैसा एक्ट में तेन्दु पत्ता संग्रहण एवं विक्रय के सबंध में अवगत कराया विभिन्न प्रकार की सम्सयाओं का निराकरण किया। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने ग्राम राखड़िया में संचालित आगंवाडी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया ।एवं यहा बच्चों को दिया जा रहा मध्यान्ह भोजन चख कर देखा भोजन अच्छा बना था । बच्चोें की उपस्थिती कम थी। इस सबंध में निर्देश दिये । इसके पश्चात ग्राम किशनपुरा ग्राम पंचायत बड़ा घोसलिया में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित पानी की टंकी एवं योजना में घर-घर दिये जा रहे जल प्रदाय की वस्तु स्थिती के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं योजना में बनाया गडा तत्काल भरने के निर्देश दिये। पानी की टंकी में लिकेज की शिकायत पर तत्काल दुरूस्थ करने के निर्देश दिए एवं कार्य के प्रति असंतोष व्यक्त किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसी गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवास का अवलोकन किया एवं हितग्राही से रूबरू चर्चा कर जल्दी से पूर्ण करने को कहा गया इसके पश्चात ग्राम पंचायत मदरानी में उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं स्टोक रजिस्टर वितरण रजिस्टर का सत्यापन किया एवं उपस्थित फूड इन्सपेक्टर को तत्काल जाॅच कर प्रतिवेदन देने हेतू निर्देश दिये गये इसके पश्चात ग्राम पंचायत मदरानी में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति का अवलोकन किया एवं निर्देश दिये कि शेष आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाये जाये। इसके उपरान्त ग्राम पंचायत मदरानी में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाई जा रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया। एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। निर्देश दिये कि समय सीमा में पूर्ण करे अन्यथा कार्यवाही की जायगी। इसके पश्चात ग्राम इटावा में उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं स्टोक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर का मिलान किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई। ग्रामीणों से पूछा गया कि आपको समय पर राशन प्राप्त हो रहा है या नही । इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि राशन समय पर प्राप्त हो रहा है। ग्राम पंचायत मदरानी में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनाये जाने की स्वीकृती के तारतम्य में स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये जिसमें ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके प्श्चात ग्राम पंचायत काजलीडुगरी में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की स्थिती की जानकारी प्राप्त की एवं उचित मूल्य की दुकान का अवलोकन किया। इसके पश्चात पीपलोदाबड़ा में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का अवलोेकन किया एवं कार्य के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की इसके पश्चात ग्राम पंचायत पीपलखुटा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी जिसकी क्षमता 225000 लीटर है का अवलोकन किया एवं ग्राम में घर-घर नल से पानी नहीं देने पर संबधित के विरूध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम खटामा में मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे सुधुर सड़क निर्माण का भी अवलोकल किया। इस कार्य की लागत 14.97 लाख है। यह सड़क डामरी-करण रोड़ से तितरीया माल तक बनाया गया है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
कालीदेवी1 hour ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ5 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ13 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ16 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ16 hours ago


*सफल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर संभागायुक्त द्वारा जिला प्रशासन एवं टीम सम्मानित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!