झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक पार्टीयों के प्रतिनिधियों के साथ मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा ।
झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक पार्टीयों के प्रतिनिधियों के साथ मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, एडीएम एस एस मुजाल्दा, सयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील झा, श्री जीपी ओझा नोडल स्वीप भारत निर्वाचन झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री निर्मल मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानु भूरिया, काग्रेस प्रवक्ता श्री साबीर फिटवेल, श्री कमलेश सिंगार जिला उपाध्यक्ष आप पार्टी, श्री देवा मेड़ा आप पार्टी के नगर अध्यक्ष, श्री राकेश डामोर जयस ब्लाॅक अध्यक्ष राणापूर, श्री लालू सिंह निनामा ब्लाॅक झाबुआ, श्री मनोज अरोरा जिला सयोजक स्वयं सेवी एवं एनजीओ प्रकोष्ठ, श्री पीयूष गादिया पत्रकार, श्री स्वीट गोस्वामी जिला सयोजक भाजपा, श्याम त्रिवेदी सवाददाता पीटीआई, श्री अहद खान दैनिक भास्कर श्री आलोक द्विवेद्वी न्यूज स्टेट, श्री भुपेन्द्र गोर नई दुनिया, सचिन बैरागी पत्रिका, दौलत गोलानी पत्रकार, प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे । इस बैठक में निर्वाचन नामावली में लक्ष्य से अधिक नाम जोड़ने पर कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया एवं जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया एवं इस बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म०प्र० द्वारा दिनांक 168.2022 को अहंता तिथि 01. जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया । भारत निर्वाचन आयोग ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस (प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी) के पूर्व निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाती है। ताकि नए मतदाता विशेषकर युवा मतदाताओं (18-19 वर्ष) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ईषिक वितरण किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एकलाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप् प्रकाशन दिनांक 09.11.2022 को प्रकाशन किया गया है जिसके एक-एक प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदाय की गई है। जिले में दिनांक 09.11.2022 के अनुसार कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या 4,01रू272 एवं महिला मतदाता 4.03.385 है। इस प्रकार जिले में कुल 8.04,678 मतदाता है। जिले में दिनांक 05.1.2022 की स्थिति में कुल 8,20.854 मतदाता थे। उसके पश्चात आधार संग्रहण कार्यक्रम के अन्तर्गत तीनों विधानसभाओं में स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं के कुल 31,668 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये जाने संबंधी कार्यवाही की विधानसभा स्तर पर की गई। उसी दौरान कुल 10,038 नवीन नाम भी जोड़े गये। जिले में नवीन मतदातओं को जोड़ने हेतु दिनांक 12 एवं 13.11.2022 तथा दिनांक 19 एवं 20.11.2022 को विशेष कैम्प आयोजित किये गये है। नाम जोडने एवं फार्म लेने की कार्यवाही दिनांक 16.12.2022 तक गई, तथा दिनांक 26.12.2022 तक दावे आपत्तियों का निराकरण किया गया। इस प्रकार आज दिनांक 05.01.2023 को नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के राजनैतिक दलों से अनुरोध है कि जिले के कुल 981 मतदान केन्द्रों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने-अपने बी. एल.ए. (भूथ लेवल एजेन्ट) नियुक्त किये जाये तथा जिले के कुल 981 मतदान केन्द्रों हेतु बी.एल.ए. नियुक्त कर सूची यथाशीघ्र प्रदाय करने का कष्ट करें। जिले में विधानसभा वार जोड़े गये एवं हटाये गये मतदाताओं की सूची पत्र दिनांक 14 दिसम्बर 2022 के संलग्न राजनैतिक दलों को प्रदाय की जा चुकी है । वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईपिक प्रिंटिंग हेतु वेण्डर नियुक्त किये जाकर ईपिक स्वीप पोस्ट के माध्यम से वितरण किये जाते हैं। राजनैतिक दलों से अपेक्षा है कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत (18-19 वर्ष) के नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाये जाने में सहयोग की अपेक्षा की जाती है एवं विशेष अभियान दिवसों पर बी.एल.ओ. के साथ राजनैतिक दलों के बी.एल.ए. भ्रमण कार्यक्रम रखने का कष्ट करें। ताकि कोई भी मतदाता नामावली में नाम जोड़ने से वंचित न रह जाये।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।