Connect with us

RATLAM

इंदौर के प्रवासी सम्मेलन में रतलाम के Industrialists भी करेंगे बड़ा काम

Published

on

सेमिनार में 30 देशों के 70 से अधिक खरीदार बायर सेलर मीट में रहेंगे उपलब्ध
19 उद्योगपति 30 देशों के 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार से मुलाकात करेंगे

रतलाम ~~ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर आर्गेनाइजेशन (फिओ) के माध्यम से रतलाम शहर के 19 उद्योगपति व व्यवसायी 30 देशों के 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपने उत्पाद दिखा सकेंगे एवं उनसे व्यापार कर सकेंगे।

                मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के माध्यम से आयोजित सेमिनार में उद्योगपति वरुण पोरवाल ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर ऑर्गेनाइजेशन (फियो) द्वारा इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बायर सेलर मीट में रतलाम के 19 उद्यमी व व्यवसायियों को अपनी टेबल रिजर्व कर अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ंसे अपने उत्पाद संबंधित कम से कम पांच मीटिंग एवं प्रति मीटिंग 15 मिनट का समय उपलब्ध करा अंतरराष्ट्रीय खरीदार से मिलने का मौका दिया जाएगा। पोरवाल ने बताया कि वह पिछले 2 महीने से रतलाम के व्यवसायियों के व्यापार विस्तार हेतु फीयो संस्था के साथ अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों से व्यक्तिगत मीटिंग आयोजित करने हेतु प्रयासरत थे। सेमिनार में फीयो मुंबई से आई रिशु मिश्रा एवं शुभम दुबे ने बताया कि 30 देशों के 70 से अधिक खरीदार बायर सेलर मीट में उपलब्ध रहेंगे जिनमें प्रमुख तौर पर अमेरिका, यूरोप ,अफ्रीका, गल्फ, वियतनाम, मलेशिया ,कंबोडिया, जोन्सबर्ग आदि देशों से अंतरराष्ट्रीय खरीदार रतलाम के उत्पादों का चयन करेंगे।
ये जाएंगे इंदौर
               रतलाम से जो उद्यमी बायर सेलर मीट में इंदौर जाएंगे उनमें प्रमुख तौर पर जितेंद्र पाटीदार, गौरव जैन, सरिता वर्मा ,पूनमचंद चावडा,हेतराम बिश्नोई, सैफी अली, धर्मेंद्र मारू, आशीष पालीवाल, सौरव मेहता, नूतन लालन ,अर्जुन कुमार आदि शामिल ह। सेमिनार में मालवा चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ललित पटवा ,राजेश पगारिया, नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के आशीष पालीवाल, धर्मेंद्र मारू ,दी क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के कन्हैयालाल गांधी ,आनंदी लाल राठौड़, कमल कटारिया, वैभव कटारिया, प्रवीण कोठारी, रतलाम अखंड व्यापारी संघ के अंकित खंडेलवाल, संजय चाणोदिया, राजेश कांकरिया सहित व्यापारी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!