Connect with us

RATLAM

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के प्रशिक्षण का शुभारंभ

Published

on

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के प्रशिक्षण का शुभारंभ

रतलाम 09 जनवरी 2023/ जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान द्वारा संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत रतलाम जिले में सैलाना उपखंड पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा चयनित मुख्य संसाधन केंद्र फिक्स डायमेंशन एकेडमी द्वारा संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रथम दिन राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री आनंद शर्मा ने जल जीवन मिशन के परिचय के साथ-साथ मिशन की अवधारणा, रूपरेखा, लक्ष्य, बजट आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टंकी एवं अन्य संरचनाएं पूरी हो जाएगी तब उपयोजना को समुदाय को हस्तांतरित किया जाना है के तहत ग्राम स्तर पर सरपंच व सचिव के संरक्षण में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन किया गया है। यह समिति की योजना जल योजना का संचालन एवं रखरखाव करेगी। प्रशिक्षण के दौरान समिति के सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर भी प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षक रितु तोमर ने समिति के प्रशासनिक तकनीकी और वित्तीय घटकों के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षक कमल शर्मा ने प्रशिक्षण से अपेक्षा उद्देश्य तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को समझाया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम श्री द्वारा सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने सभी संभागीय को ग्राम स्तर पर सामुदायिक सहभागिता से कार्य करने तथा जल की महत्ता एवं उपयोग पर प्रेरित किया। जल यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ने प्रशिक्षण के विषयों के बारे में स्पष्ट करते हुए जल योजना की विभिन्न तकनीकी जानकारी साझा की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड सैलाना के सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल, एसबीएम के श्री जोइल कटारा ने ग्रे वॉटर मैनेजमेंट के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के जिला जन सलाहकार श्री आनंद व्यास ने किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!