Connect with us

RATLAM

इंदौर जेल से पुलिस रिमांड पर आए विधायक पर बरसाए फूल,

Published

on

इंदौर जेल में बंद आलोट विधायक मनोज चावला पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए हैं, उन्हें न्यायालय के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

रतलाम.~~ खाद लूट व डकैती के मामले में इंदौर जेल में बंद आलोट विधायक मनोज चावला पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए हैं, उन्हें न्यायालय के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, इसलिए उन्हें इंदौर जेल से आलोट ले जाया गया, जहां पहुंचते ही सडक़ के साइड में खड़े कार्यकर्ताओं द्वारा फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया, इस दौरान नारेबाजी भी की गई।

जानकारी के अनुसार करीब दो माह पहले आलोट में खाद वितरण के दौरान सर्वर की समस्या के लिए किसानों को खाद मिलने में परेशानी आ रही थी, 10 नवंबर 2022 को किसान खाद के लिए सोसायटी के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे, कुछ को खाद मिल गया था, तो कुछ अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण उन्हें काफी देर तक लाइन में खड़े होना पड़ रहा था, इसी दौरान कांग्रेस विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्रसिंह जादोन सहित अन्य नेताओं ने किसानों को पावती रखकर गोदाम का शटर उठाकर किसानों को खाद लेने के लिए बोल दिया, इस घटना क्रम के दौरान विधायक और सोसायटी कर्मचारियों के बीच भी भयंकर बहस हुई थी, जिसके बाद खाद के स्टॉक में भी कुछ बोरियां कम पाई गई थी, इस कारण विधायक के खिलाफ खाद लूट व डकैती का प्रकरण दर्ज हुआ था, इस मामले में वे इंदौर जेल में बंद हैं। वहीं से उन्हें न्यायालय के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

इस घटना के बाद विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो गया था, इस मामले में पुलिस ने उन्हें कई स्थानों पर ढूंढा लेकिन वे नहीं मिले थे, फिर पुलिस ने कोर्ट में विधायक के नहीं मिलने का प्रतिवेदन पेश किया तो न्यायालय ने एक माह पहले ही उन्हें फरार घोषित कर दिया था, पुलिस विधायक को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी, इसके बाद करीब 9 जनवरी को विधायक ने स्वयं इंदौर कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया था, न्यायालय ने विधायक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, ऐसे में जब मंगलवार शाम को उन्हें आलोट लाया गया तो जिस गाड़ी में उन्हें लाया गया, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर फूल बरसाते हुए उनका स्वागत किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ8 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी14 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ18 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ1 day ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!