Connect with us

RATLAM

जन-सम्पर्क की खबरे-मुख्यमंत्री आवासीय भूअधिकार योजना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों 1926 व्यक्तियों के पट्टे वितरण के लिए  तैयार~~रवि विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 1 फरवरी से आरंभ होगा~~आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा व लहान जब्त

Published

on

मुख्यमंत्री आवासीय भूअधिकार योजना

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों 1926 व्यक्तियों के पट्टे वितरण के लिए  तैयार

रतलाम/ मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना में राजस्व विभाग द्वारा जिले के 2761 पात्र हितग्राही व्यक्तियों को भू अधिकार पट्टे के लिए पात्र पाया गया है। अभी ऑनलाइन 1926 हितग्राहियों के भू अधिकार पट्टे उनको वितरण किए जाने हेतु तैयार कर लिए गए हैं।

 अधीक्षक भू अभिलेख श्री रमेश  सिसोदिया ने बताया कि योजना के तहत जिले के 1089 ग्रामों से प्रारूप क में 29 हजार 499 तथा प्रारूप  ख में 28 हजार 486 आवेदन प्राप्त हुए। प्रारूप ख के  96 प्रतिशत से भी अधिक आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। आरसीएमएस पोर्टल पर 28 हजार 425 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं,  27 हजार 258 आवेदनों का इश्तिहार जारी किया गया है।

ग्राम सभाओं में अनुमोदन हेतु 24 हजार 466 आवेदन भेजे गए। ग्रामसभा के अभिमत उपरांत अंतिम सूची में 1754 व्यक्तियों के आवेदन सम्मिलित किए गए। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 1926 हितग्राहियों के पट्टे ऑनलाइन तैयार कर लिए गए हैं जो वितरित किए जाएंगे। योजना में अभी तक 2761  हितग्राही  जिले में पात्र पाए गए हैं।

रवि विपणन वर्ष 202324 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए

किसान पंजीयन फरवरी से आरंभ होगा

रतलाम रवि विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन का कार्य आगामी 1 फरवरी से आरंभ होगा जो 25 फरवरी तक चलेगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिला आपूर्ति विभाग तथा संबंधित सहकारी संस्थाओं को किसानों के सुचारू पंजीयन एवं गेहूं उपार्जन कार्य संपादन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। उनको लाइन लगाकर पंजीयन केंद्रों पर कार्य कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों एवं विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र एवं एमपी किसान एप पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। पंजीयन की व्यवस्था एमपी ऑनलाइन, किओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, किओस्क लोक सेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर मिलेगी।

किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसानों के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। सिक्मी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध होगी। उक्त श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग करेगा। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू अभिलेख में दर्ज खाते तथा खतरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा।

भू अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही उक्त पंजीयन मान्य होगा। किसान उपार्जन केंद्र पर जाकर फसल बेचने के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य को नामित कर सकेंगे। नामित व्यक्ति का भी आधार वेरीफिकेशन कराया जाएगा। उपार्जन केंद्र पर आधार के बायोमेट्रिक सत्यापन के उपरांत ही नामित व्यक्ति फसल का विक्रय कर सकेंगे। रतलाम जिले में वर्ष 2023-24 के लिए 65 किसान पंजीयन केंद्र रहेंगे।

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा व लहान जब्त

रतलाम / अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन  विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 20 जनवरी को जावरा के ग्राम  मोयाखेडा डेरा मे स्कूल भवन के पीछे से 01चलती हाथ भट्टी से 15 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा व 200 किलो महुआ लहान  बरामद कर अज्ञात के विरुद्ध व ग्राम चिकलाना में सुन्दरबाई पति शंभुलाल बाछडा के कब्जे से 05 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर कुल 02 प्रकरण आबकारी अधिनियम 34 (1) के तहत कायम  कर जावरा वृत्त (अ) प्रभारी अशोक दवे द्वारा विवेचना मे लिये गये। लहान को मोके पर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा व लहान का अनुमानित मूल्य 14 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक    श्री अविनाश भूरिया, आरक्षक श्री प्रहलादसिह राठोर, ममता निनामा  का सराहनीय योगदान रहा।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन आरम्भ

रतलाम / जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन आरम्भ हो चुके हैं। आनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है।

जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय कालूडा मेंक क्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आनलाईन पंजीयन किया जाना है जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं https:/navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/Ratlam-1/en/home/ के प्रवेश पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, संकुल प्रभारियों एवं शासकीय, अशासकीय प्राथमिक संस्था प्रमुखों, प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया है कि उक्त वेबसाइट पर जाकरर अपने विद्यालय के कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से कम से कम 05 फर्म आनलाईन पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, ताकि जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा के कक्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा में सहभागिता कर सकें।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 mins ago

सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने पलाश के पत्तो से निर्मित दोना पत्तल रंभापुर चौकी प्रभारी को प्रदान किए।

झाबुआ16 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ21 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी1 day ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!