Connect with us

RATLAM

राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होने के बाद इस संत ने की पैदल यात्रा,रच दिया ये इतिहास

Published

on

श्रीनगर से अयोध्या की पैदल यात्रा पूरी कर रतलाम लौटे संत नर्मदानंद महाराज ने बताया कि इतिहास में पहली बार श्री राम की पूजा के करने बाद श्रीनगर लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया. 75वें अमृत महोत्सव पर यात्रा 75 दिन में पूरी हुई.

रतलाम के संत नर्मदानंद जी महाराज (Saint Narmadanand Ji Maharaj) आज राष्ट्र गौरव यात्रा का समापन कर रतलाम लौटे. शहर लौटने पर संत नर्मदा नंदजी महाराज का भव्य स्वागत किया गया. आपको बता दें कि रतलाम लौटने पर नर्मदानंद जी महाराज ने सबसे पहले मां कालिका माता के मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. कालिका माता मंदिर परिसर में संत नर्मदा नंदजी का भी भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जन अभियान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Jan Abhiyan Parishad) प्रदीप पांडेय  (Pradeep Pandey) भी शामिल हुए.

इस मौके पर यात्रा का उल्लेख करते हुए संत नर्मदानन्द महाराज ने बताया कि उनका संकल्प था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने पर वे यह यात्रा करेंगे  और जब श्री नगर से यात्रा शुरू करने से पहले भगवान राम का पूजन कर तिरंगा लाल चौक पर फहराया तो लोगों ने बताया कि राम जी के पूजन के साथ इतिहास में पहली पर लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया है.

4 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी यात्रा 
बता दें कि  रतलाम के संत नर्मदानंद जी ने श्रीनगर से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तक की राष्ट्र गौरव पदयात्रा 75 दिनों में पूरी करने का संकल्प लिया था. यह यात्रा 04 नवंबर 2022 को श्रीनगर की शंकराचार्य पहाड़ी पर पूजन, अभिषेक और लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने साथ प्रारंभ हुई थी. संत नर्मदानंद जी जम्मू-कश्मीर से निकल कर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश होते हुए 15 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण स्थल पंहुचे. यात्रा के समापन पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ. यात्रा समापन के बाद बुधवार को वापस रतलाम अपने आश्रम लौटने पर संत नर्मदानन्द महाराज का भव्य स्वागत लोगों ने किया.

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!