Connect with us

झाबुआ

श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौर तेली समाज झाबुआ के नवनिर्वाचित पदोधिकारियों की शपथ विधि

Published

on

झाबुआ। श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौर तेली समाज झाबुआ के नवनिर्वाचित पदोधिकारियों की शपथ विधि एवं समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह श्री नवग्रह शनि मंदिर के पीछे स्थित राठौर धर्मशाला पर आयोजित किया गया। इस अबसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि वरिष्ठ समाजजनों में कालुराम राठौर, शांतिलाल राठौर, नंदलाल राठौर, शंकरलाल राठौर, जगदीश टवली थे। विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष कविता सिंगार एवं सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिह राठौर थे। अन्य अतिथियों में बिटृटू सिंगार, पार्षद घनश्याम भाटी एवं कविता राठौर थी। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती एवं भगवान शनिदेव के चित्र पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्जवलित कर की। सरस्वती वंदना प्रकाश त्रिवेदी ने कीं। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का स्वागत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ सभाग्रह में उपस्थित समाजजनों ने किया। आरंभ में स्वागत भाषण राठौर समाज के निर्वाचन अधिकारी महेश राठौर ने दिया।
पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, किया अभिनंदन
समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष रामचंद्र राठौर, उपाध्यक्ष महेश राठौर शिवम् हाॅटल, सचिव मनीष राठौर, कोषाध्यक्ष अजय राठौर एवं सह सचिव कुलदीप राठौर को निर्वाचन अधिकारी महेश राठौर ने समाज की उन्नति एवं प्रगति हेतु कृत संकल्पित रहने, समाज के विश्वास को बनाये रखने तथा समाज के हर सुख दुख में समाजजनों के साथ खडे रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर अतिथियों के हाथों अभिनंदन पत्र प्रदान किये गये। अभिनंदन पत्र का वाचन मोहनलाल राठौर एवं नितेश राठौर ने किया।
वरिष्ठजनों का किया सम्मान
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा समाज के वरिष्ठजनों में कालुराम ताराचंद राठौर, शांतिलाल भग्गाजी राठौर, नंदलाल धुलजी राठौर, शंकरलाल टेकचंद राठौर एवं जगदीश बाबुलाल टवली का पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढाकर सम्मान किया और उनके चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
राठौर समाज का अन्य समाज से गहरा जुडाव
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नपा अघ्यक्ष श्रीमती सिंगार ने कहा कि पदमवंशीय मेवाडा राठौर तेली समाज झाबुआ जिले की तरक्की में अपना अहम योगदान दे रहा है। नगर और क्षेत्र में राठौर समाज की कई प्रतिभाओं ने अपनी कर्तव्य निष्ठा से सर्वसमाज में अपनी अलग छाप छोडी है। उन्होने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सभी को साथ लेते हुए समाज के विकास और उपलब्धि के लिए मिलकर कार्य करे। समाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि राठौर समाज मालवा निमाड क्षेत्र में विकास के नये कीर्तिमान गढ रहा है। व्यवसायी, कृर्षि, प्रशासनिक व्यवस्था आदि क्षेत्रों में समाज की प्रतिभाओं ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाते हुए समाज की मुख्यधारा में अपने आप को अव्वल नंबर रखा है। खेल तथा राजनीति के क्षेत्र में भी युवाओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अपनी उज्जवल क्षमताओं का परिचय दिया हैं। उन्होने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा कि अन्य समाज से राठौर समाज का जुडाव बहुत गहरा है। यह इस बात से साबित होता है कि इस कार्यक्रम में सभी समाजों के प्रभावशाली व्यक्तित्व शिरकत कर रहे है। उन्होने आव्हान किया की आगामी दिनों में गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में मां गौरी की पूजा अनुष्ठान में राठौर समाज की महिलाएं भी बढ चढकर भागीदारी करे। कार्यक्रम में बडी संख्या में समाज की महिलाएं, पुरूष एवं युवाजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र वैरागी ने किया। आभार मनीष राठौर ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ19 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी1 day ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ2 days ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!