Connect with us

झाबुआ

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों को दी गई जिम्मेदारी

Published

on




झाबुआ 23 जनवरी , 2022 । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में रूपरेखा निर्धारित की गई एवं विभागवार सबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई।
26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय पर आयोजित है। ध्वजारोहरण कार्यक्रम प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगा। मैदान निर्माण कार्य को 15 जनवरी तक पूर्ण करने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग झाबुआध्संभागीय परियोजना यंत्री परियोजना क्रियान्वयन ईकाई झाबुआ को निर्देश दिया गया। मैदान स्थल की रंगाई पुताई, बास बल्ली, मंच सज्जा, प्रवेश द्वार पार्किग की व्यवस्था, परेड ग्राउड का ट्रेक, राष्ट्रीय ध्वज को जवाबदारी पूर्ण प्रोटोकाल का पालन करते हुए व्यवस्था करे। राष्ट्रीय गान पुलिस बैण्ड पर होगा राष्ट्रपति जी की जय का उदघोष होगा। उदघोषणा का कार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी प्रभारी प्राचार्य कन्या उ.मा. विद्यालय झाबुआ एवं श्री हरिश कुण्डल शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के द्वारा किया जायेगा। फोटोग्राफर्स की व्यवस्था का दायित्व सहायक संचालक जनसम्पर्क झाबुआ का रहेगा। गुब्बारे हल्के तथा तिंरगे (ओरेंज, सफेद एवं हरे रंग) के होना चाहिए जिसकी व्यवस्था अधीक्षक जिला जेल झाबुआ एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की जावेगी। समारोह स्थल पर बिजली व्यवस्था का दायित्व अधीक्षक यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल झाबुआ का रहेगा।
इसके अतिरिक्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, जो छात्र-छात्राएॅ अपनी प्रस्तुती देगें उनकी बेहतर बैठने कीे व्यवस्था, लड्डु की व्यवस्था, परेड निरीक्षण हेतु वाहन की व्यवस्था, साउड सिस्टम, टैन्ट कुर्सी, बैड व्यवस्था, कानून व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, अतिथियों की स्वागत की व्यवस्था, निमंत्रण कार्ड की व्यवस्था, सभी शासकीय भवनों पर विद्युत व्यवस्था, झाॅकी की व्यवस्था, परेड कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरूस्कार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा आदि की उचित व्यवस्था की जायेगी।
26 जनवरी 2023 को आयोजित समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल एवं कार्यपालिका दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई जायेगी। गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात् भारत पर्व उत्सव का कार्यक्रम भोपाल से आने वाली टीम के द्वारा जिला पंचायत झाबुआ क नये हाॅल पर रात्रि 7 बजे आयोजित किया जावेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!