Connect with us

RATLAM

पटवारियो ने सारा ऐप मे तकनीकी समस्‍या तथा विसंगती को लेकर ज्ञापन सौपा

Published

on

पटवारियो ने सारा ऐप मे तकनीकी समस्‍या तथा विसंगती को लेकर ज्ञापन सौपा

झाबुआ .~~ जिले के पटवा‍रियो ने सारा ऐप मे तकनीकी समस्‍या तथा विसंगती को लेकर प्रमुख्‍ सचिव राजस्‍व एवं आयुक्‍त भू अभिलेख के नाम एक ज्ञापन डिप्‍टी कलेक्‍टर लक्ष्‍मी नारायण गर्ग को सौपा

म.प्र. पटवारी संघ के प्रान्‍तीय उपाध्‍यक्ष एवं संघर्ष समिति के  जिला अध्‍यक्ष मलजी डामोर ने बताया कि शासन द्वारा वर्तमान में रबी  गिरदावरी 2023 के लिए सारा एप्पस का नया वर्जन लांच किया गया है। जिसमें सेटलाइट इमेज से प्राप्त गिरदावरी का मोके पर जाकर सत्यापन किया जाना तय किया गया है ।

इस कार्य मे पटवारीयो को अनेक समस्‍याए आ रही है यथा,

  1. मोके पर रिक्त भूमि/प्लाट में भी सेटेलाइट इमेज में फसल दिखाई गई है।
  2. सैटेलाइट से प्राप्त इमेज गिरदावरी में अधिकतर गेंहू, चना, राई सरसों ही दर्ज दिखाई दे रही, जबकि मोके पर अन्य फसल भी है।
  3. सेटेलाईट इमेज से प्राप्त इमेज गिरदावरी को मौके पर सत्यापन के लिए प्राप्त नम्बर बिना किसी निर्धारित अनुपात के प्राप्त हुवे है। अर्थात किसी हल्के/ग्राम में 70% तक नम्बर पुनः सत्यापन के लिए आए है तो किसी ग्राम में मात्र 10 % नम्बर ही आए है।

4-सत्यापन के लिए समय सीमा बहुत कम दी गयी है।

5- सत्यापन उपरांत पटवारी के मोबाइल से फसल अपलोड नही  हो रही है।

6- प्राप्त इमेज में डूब क्षेत्र में भी फसल दिखाई गई है।

7- सारा एप्पस मे तकनीकी विसंगतियों के कारण बार बार अपडेट के पश्चात भी गिरदावरी माड्यूल मे फसल विंसगति काम नहीं होकर बार बार बाहर फेंक रहा है।

श्रीमान इस प्रकार से विभिन्न प्रकार की विसंगतियों के साथ यह सत्यापन के लिए प्राप्त सारा एप्पस का यह वर्जन कार्य करने योग्य नही है। इस कारण से निवेदन है कि इन समस्याओं के समाधान होने तक प्रदेश के पटवारी द्वारा सेटेलाइट इमेज का मोके पर सत्यापन नही किया जा सकेगा। प्रदेश के पटवारियों द्वारा सारा एप्पस पर गिरदावरी कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसकी जांच पुनः स्वयं पटवारियों से कराई जाना, उचित व न्याय संगत नहीं होगा।

इस अवसर पर  प्रांतीय अध्‍यक्ष अखिलेश मुलेवा, मलजी डामोर, सविता डामोर, लक्ष्‍मी गणावा ,हेमलता बामनिया, नेहा राठौर, रिंकू ठाकुर रंजना पगियार, पूजा औसारी , निलेश अखाडे, आलोक निनामा, रमेश मुवेल, नरटवर सिंह नायक , हेमेन्‍द्र कटारा, अर्जुनसिंह मेडा , राजेन्‍द्र भुरिया, ठाकुरसिंह भुरिया , अजय डावर, जगदीश चौहान, करण्‍ बामनिया, अजलि कटारा, नब्बूसिह डामोर, करण्‍ बारि‍या सहित जिले के पटवारी उपस्थित थे।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 mins ago

सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने पलाश के पत्तो से निर्मित दोना पत्तल रंभापुर चौकी प्रभारी को प्रदान किए।

झाबुआ16 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ21 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी1 day ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!