Connect with us

RATLAM

बसंत पंचमी गौरव दिवस:रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे शुरू

Published

on

बसंत पंचमी गौरव दिवस:रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे शुरू

रतलाम~~रतलाम का स्थापना दिवस बसंत पंचमी गौरव दिवस के रूप में चार दिन तक मनाया जाएगा। शुरुआत बुधवार सुबह 10 बजे रत्नेश्वर रोड स्थित रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ होगी। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जा रहे गौरव दिवस को लेकर बुधवार सुबह नगर निगम अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा व पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा के मुख्य आतिथ्य में रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना होगी।

समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी व सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शाम 7 बजे शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में शहर के विभिन्न चौराहों पर आतिशबाजी की जाएगी। समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, सदस्य प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, ललित दख, राजेंद्र पाटीदार, मोहनलाल धभाई, राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

स्थापना दिवस पर निकाली जाएगी वाहन रैली

रतलाम रतलाम स्थापना दिवस पर रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति द्वारा 26 जनवरी को महलवाड़ा से सुबह 10.30 बजे बाद वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई नगर निगम चौराहे पर पहुंचेगी, जहां रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। रैली के रूप में जय रतलाम व देशभक्ति नारों के साथ कॉलेज रोड से होती हुई डालुमोदी बाजार स्थित श्री लिमडेश्वर महादेव मंदिर पर देश, प्रदेश, व शहर के प्रगति के लिए महाआरती की जाएगी । डालूमोदी चौराहे पर राष्ट्रीय के गीतों के बीच आतिशबाजी और मिठाई बांटकर शहर का जन्मदिन और गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

साथ ही अन्न क्षेत्र, ईशप्रेम बस्ती, सभी वृद्धाश्रम, निर्मला भवन, कालिका माता अन्न क्षेत्र, कुशाभाऊ ठाकरे सेवा केंद्र सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को मिठाई व नमकीन बांटी जाएगी। रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, अशोक चौटाला, महेंद्र कोठारी, प्रेम उपाध्याय, दिनेश पोरवाल, झमक भरगट, ललित कोठारी, राजेंद्र राठौड़, मुन्ना जोशी, गोपाल सोलंकी, राजेंद्र मौर्य, देवशंकर पांडेय, अरुण राव, जयेश राठौर ने शहरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ20 mins ago

सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने पलाश के पत्तो से निर्मित दोना पत्तल रंभापुर चौकी प्रभारी को प्रदान किए।

झाबुआ16 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ21 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी1 day ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!