Connect with us

झाबुआ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित……

Published

on

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

झाबुआ 25 जनवरी 2023 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा किया गया। यह आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में प्रात 11 बजे से प्रारम्भ हुआ। यहां पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया, अतिथियों का पुष्पहार से अभिनन्दन किया गया। आयोजन स्थल पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के उद्बोधन को सुना और देखा गया। 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 13 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय विभागों/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई गई। कलेक्टर सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिनके द्वारा सभी को शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा अपना उद्बोधन किया गया। साथ ही 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के उपलक्ष्य में कॉलेजों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगीयों को पुरूस्कृत किया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारीगण को भी पुरूस्कृत किया गया।


जिसमें कुसुम बबेरिया, एम.ए प्रथम वर्ष शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ प्रथम देवीसिंह परते ई.ई. प्रथम वर्ष शासकीय पॉलिटेक्नीक कोलेज झाबुआ द्वितीय असमा मो. अनीस मंसूरी भी एस.सी तृतीय वर्ष शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तृतीय रहे। किरण प्रकाश ढूंढवे, माया मूरीया प्रथमः पूर्वी यादव द्वितीय लक्ष्मी कमलेश सिंगाड़िया, संदीप जमरे, मोनिका पंचाल, सुनिल अगलियार द्वितीय, चम्पा परमार राहुल परतेती, प्रतीक पवार सीमा लक्ष्मण जामोद, बाला सामोर, तृतीय रहे। श्री कमलसिंह राठौर सहा शिक्षक श्री खेमसिंह बामनिया सहा शिक्षक श्री मनसिंह सोलकी सहा शिक्षक, श्री रामसिंह डावर सहा शिक्षक, श्री जयकरण बघेल मा. शिक्षक, श्री कालुसिंह सिंगार, श्री मदन सिंगाडिया, श्री विजय कुमार अरोरा, श्री कालुसिंह परमार को लक्ष्य 18-19 वर्ष वाले मतदाताओं के फार्म में प्राप्त संख्या के आधार पर पुरुस्कृत किया गया। डॉ प्रो. रविन्द्र सिंह, व्याख्यता अजय कुशवाहा, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ हरीश कुण्डल, उपयंत्री पीएचई संतोष कुमार तिवारी, व्याख्यता सुशीम कुमार जायसवाल मास्टर ट्रेनर को भी पुरुस्कृत किया गया। प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुधीर कुशवाह, स्टेनो टू कलेक्टर रितेश डामोर, जिला नाजीर कमलेश जैन, दशरथ बडोले, अंतिम शर्मा को भी पुरूस्तकृत किया गया। नोडल अधिकारी स्वीप जी.पी. ओझा, प्रकाश परमार, जितेन्द्र जाटव, कु. मिनाक्षी अजनार शंकरलाल सोलकी, श्री प्रतापसिंह भयडिया, श्री सजीव पलासिया. दिलीप पालिया, श्रीमती लता चौहान , रणछोड परमार.,राहुल डामोर को निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के सम्पादन में उत्कृष्ट योगदान दिये जाने के संबद्ध में भी पुरूस्कृत किया गया। राकेश परमार, दुर्गेश चौहान, राहुल चैहान, प्रभु वसुनिया को लक्ष्य 18-19 वर्ष के पात्र मतदाता 11000 के विरुद्ध 10891 कुल नवीन मतदाता जोड़े गये इनके द्वारा 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया।
एडीएम श्री एस. एस. मुजाल्दा, नोडल अधिकारी स्वीप जी.पी. ओझा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सुनील कुमार झा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती शीतल सोलकी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल माना आदि अधिकारिगण उपस्थित रहें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार जिला एवं मतदान केन्द्र पर समारोह आयोजित करने के संबंध में जिले से लेकर बूथ स्तर तक अपने अधीनस्थों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर13 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ14 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ16 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur2 days ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट2 days ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!