Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाव ने दो बड़े विकास कार्यो का भूमिपूजन किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम की झलकियां ।


अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव 79.77 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले स्लेब कल्पर्ट सह रिंगबंड आरएमएस माफिदार फलिया वागदी जनपद पंचायत जोबट का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का विकास हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कडी में आज का भूमिपूजन कार्य भी है। क्षेत्र के विकास में किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र में नर्मदा जल लाने की ग्रामीणों की मांग भी शीघ्र पूरी होगी। उन्होंने पेसा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा पेसा कानून के द्वारा ग्राम सभा को जल, जंगल और जमीन का अधिकार दिया गया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने जिले में तीरदांजी एकेडमी की सौगात देकर क्षेत्र के युवाओं को आगे बढने का अवसर दिया है। उन्होंने बच्चों सहित अभिभावकों को उक्त एकेडमी की स्थापना होने पर बच्चों को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत बडी संख्या में पात्रताधारियों को विभिन्न योजनाओं से जोडा गया है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि कोई भी पात्रताधारी शेष ना रहे उन्हें भी योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार समूहों से जुडी महिलाओं को सशक्त करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश में युवाओं को नौकरी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। अधिक से अधिक युवा उक्त अवसरों का लाभ लें। इस अवसर पर म.प्र. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ने संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उक्त योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है ।

जोबट में 101.13 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले डोही नदी के किनारे रिटर्निंग वाॅल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के कई कार्य किये जा रहे है। उन्होंने नगर परिषद की बैठक आयोजित करते हुए विकास के कार्यों का प्लान तैयार करें। मोहल्ला समितियों को सक्रिय करें नगर विकास के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने परिषद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी विशेष प्रयास किये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा अवैध काॅलोनियों को व्यवस्थित तरीके से वैध करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है, जिससे नागरिकों की समस्याएं दूर हो सके। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कियान्वयन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए , कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला भूरिया, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती वेलबाई डूडवे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्रामीणजनों ने पूरे उत्साह के साथ ढोल-मादल बजाकर अतिथिगण का स्वागत किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!