Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ।


अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कट्ठीवाडा जनपद सभाकक्ष में जिले में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं अंतर्गत कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देष दिए कि कार्यों और योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर और प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिष्चित हो। कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिषन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों का समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिए। पालक षिक्षक संघ, जनप्रतिनिधिगण स्कूलों में हो रहे कार्यों की काॅस माॅनिटरिंग करें। कार्यों के महत्व और लाभों की जानकारी से आमजन को अवगत कराए। उन्होंने जन जातीय कार्य विभाग की येाजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना की समीक्षा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सडकों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य समय सीमा में पूरा कराए जाने के निर्देष दिए। आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए जाने हेतु विषेष कैम्पों का आयेाजन किया जाए। प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिए जिले में विषेष प्रयास किये जाए तथा प्राकृतिक खेती से उत्पन्न उपज को बेहतर मार्केंट एवं कृषकों को उचित दाम दिलाने के विषेष प्रयास किये जाए तथा इसका अधिक से अधिक प्रसार किया जाए जिससे जिले के बडी संख्या में कृषक प्राकृतिक खेती को अपनाए। उन्होंने निर्देष दिए कि कृषि के साथ-साथ पषुपालन एवं मत्स्य पालन केसीसी के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करें। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्रताधारी को खाद्यान्न समय पर उपलब्ध हो तथा वन नेषन वन कार्ड के महत्व की जानकारी ग्रामीणों को दें। रोजगार दिवस के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने निर्देष दिए समस्त शासकीय छात्रावासों एवं आश्रमों में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन एवं व्यवस्थाओं की नियमित माॅनिटरिंग हो। किसी भी स्तर पर भोजन गुणवत्ता और व्यवस्थाओं में कोताही पाई जाने पर संबंधित पर तत्काल कडी कार्रवाई सुनिष्चित हो। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए पात्रताधारियों को स्वीकृति पत्र एवं हितलाभ वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विकास यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्था संबंधित समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत, जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!