Connect with us

झाबुआ

मंदिर के 23 वें स्थापना दिवस पर महिलाएं एक ड्रेस कोड में नजर आई

Published

on

भगवान के चरणों में 10 ग्राम सोने की चैन अर्पण की गई

महिला मण्डल द्वारा भगवान को रजत अंगीधारण कराया

कई विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम दिनभर चला कार्यक्रम का दौर

झाबुआ। स्थानीय श्री पदमवंशीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज द्वारा सिद्धेश्वर कालोनी स्थित श्री विश्व शांति नवग्रह शनि मंदिर में 23 वां स्थापना दिवस धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। वहीं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया, और समाज जन की महिलाएं एक ड्रेस कोड में नजर आई, दिन भर से लेकर देर रात तक धार्मिक कार्यक्रमों का दोर चलता रहा, वही शनिदेव मंदिर भी रोशनी से अपनी अलग ही छटा बिखेर रहा था।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राठौर समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र राठौर एवं सचिव मनीष राठौर ने बताया कि शनि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज से 23 वर्ष पूर्ण संपन्न हुई थी। स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक दिन पूर्व ही पूरे मंदिर को विद्युत रोशनी एवं पुष्प सज्जा से आकर्षक ढंग से सजाकर तैयारिया पूर्ण की गई। स्थापना दिवस के दिन महिला मण्डल द्वारा आपसी सहयोग कर समाजजनो को प्रात का भोजन का आयोजन किया गया, उसके पश्चाकत दोपहर करीब 1 बजे से भगवान के अभिषेक का लाभ लाभार्थी परिवार ने पुन्य लाभ लिया, इसे बाद महिला मण्डल झाबुआ द्वारा सहयोग कर भगवान की करीब 5 किलो की रजत अंगीधारण पंडित हिमाशु शुक्ला के द्वारा करवाया गई, इसके बाद मंदिर में हवन भी संपन्न कराया गया, हवन में विद्वान पं.हिमांषु शुक्ल ने विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया, जिसमें मनीष मगनलाल राठौर एवं रमेश दोलतराम राठौर यजमान रहे, हवन के समय समस्त मातृ शक्तियां बड़ी संख्या में मौजूद रहीं, समाज की महिला मण्डल द्वारा भजन गायन भी किया गया एवं महिला मण्डल ने पूरे कार्यक्रम में सज-संवरकर निर्धारित ड्रेस कार्ड में सम्मिलित हुई। हवन करीब 2 घंटे चलने के बाद महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए,संध्याकाल करीब 7 बजे युवा एवं बच्चों द्वारा जोरदार आतिषबाजी के बीच महाआरती संपन्न हुई। जिसमें बडी संख्या में समाजजनों सहित अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहे। महाआरती बाद प्रसादी वितरण हुआ। संध्याकाल मे भी समाजजनों के लिए सहभोजन का भी आयोजन रखा गया। स्थापना दिवस पर समाज अध्यक्ष रामचंद, चांदमल गोलानिया की ओर से भगवान के चरणों में 10 ग्राम सोने की चैन अर्पण की गई। रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में समाज की महिला मण्डल द्वारा पं,अनिरूद्ध मुरारी की भजन संध्याक का आयोजन किया गया पं अनिरूद्व मुरारी के संगीत मंडल द्वारा समधुर भजन संध्या के माध्यम से समां बांधा गया। पूरा आयोजन सा-आनंद संपन्न हुआ, देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्तजन झूमते गाते भजनों की धुन पर दिखाई दिए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर11 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ12 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ14 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur2 days ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट2 days ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!