Connect with us

RATLAM

खुशियों की दास्तां – भुवन रेगर को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला~~पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर आंचल अब रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करेगी

Published

on

खुशियों की दास्तां –

भुवन रेगर को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला

रतलाम 03 फरवरी 2023/ रतलाम के रहमत नगर के रहने वाले वृद्ध श्री भुवन रेगर शुक्रवार को उस वक्त बहुत खुश हुए जब उनको मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभार्थी के रूप में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला।

रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 65 वर्षीय भुवन रेगर ने मजदूरी करके अपना जीवन बसर किया है। अब वृद्धावस्था में मजदूरी नहीं हो पाती है। जब मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान संचालित हुआ तो उनको हितग्राही के रूप में वृद्धावस्था पेंशन के लिए चयनित किया गया था। शुक्रवार 3 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए तो भुवन को भी वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अब उनको प्रतिमाह 600 रूपए पेंशन मिलेगी। भुवन मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे थे। भुवन का मोबाइल नंबर 91793 444 61है।

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर आंचल अब रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करेगी

रतलाम 03 फरवरी 2023/ रतलाम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जवाहर नगर रतलाम की आंचल भूरिया पीएम स्व निधि योजना से लाभान्वित हुई। उनको योजना से बगैर ब्याज ऋण राशि प्राप्त हुई जिससे आंचल अब रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय शुरू करने वाली है।22 वर्षीय आंचल अभी तक किसी संस्थान में कार्य कर रही थी परंतु सैलरी अत्यंत कम थी। आंचल अपने स्वरोजगार का सोच रही थी परंतु मूलभूत पूंजी का अभाव होने के कारण अपनी सोच को क्रियान्वित नहीं कर पा रही थी। इसी दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में उनको पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही के रूप में चयनित किया गया। शुक्रवार 3 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से हितग्राहियों को लाभ वितरण के तहत आंचल भी रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाभान्वित की गई, उसको योजना के तहत लाभ वितरण किया गया। आंचल अब खुश है, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती है। वह अब स्वरोजगार की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने जा रही है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!