Connect with us

RATLAM

रतलाम जिले में विकास यात्राओं का आयोजन रविवार 5 फरवरी संत श्री रविदास जयंती से पीले चावल देकर निमंत्रित किया जा रहा, डौंडी पिटवाई जा रही कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए विस्तृत दिशा निर्देश

Published

on

रतलाम जिले में विकास यात्राओं का आयोजन रविवार 5 फरवरी संत श्री रविदास जयंती से

पीले चावल देकर निमंत्रित किया जा रहा, डौंडी पिटवाई जा रही

कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए विस्तृत दिशा निर्देश

रतलाम / रतलाम जिले में विकास यात्राओं का आयोजन 5 फरवरी संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर रविवार से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शनिवार को बैठक लेकर विकास यात्राओं के आयोजन के संबंध में सभी अधिकारियों का विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। रतलाम जिले में विकास यात्राओं का उत्सवी माहौल रहेगा। 5 फरवरी को जिन स्थानों से भी यात्राएं प्रारंभ होगी वहां संत श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण होगा वक्ताओं द्वारा संत रविदासजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जानकारी दी जाएगी।

संत श्री रविदासजी की स्मृति में राज्य शासन द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही खासतौर पर लाभान्वित किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में संत श्री रविदासजी की स्मृति में संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में होने जा रहा है। नागरिकों को जानकारी देने के लिए डौंडी पिटवाई जा रही है, पीले चावल देकर निमंत्रित किया जा रहा है। सरकारी अमला घर-घर पहुंचकर पीले चावल दे रहा है। ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में माइकिंग की जा रही है। दीवार लेखन से अवगत कराया जा रहा है कि आपके गांव में विकास यात्रा कब आएगी।

वार्डों में पंजी संधारण होगा

विकास यात्रा के दौरान जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड में आवेदनों का पंजीयन किया जाएगा। ग्राम पंचायत व्यवस्था करेगी, हर वार्ड मे रजिस्टर रखा रहेगा।

रथ पहुंचेंगे कलश यात्रा होंगी

मुख्यमंत्री विकास यात्रा के दौरान जिले में रथ के माध्यम से जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। शासन की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार होगा। जिले की पांचों विधानसभाओं से होकर गुजरेंगे, लोगों को शासन की विकास योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। लाभ लेने के लिए जागरूक करेंगे। रथ के साथ कलश यात्रा भी आयोजित होंगी, महिलाएं, बालिकाएं कलश लेकर चलेंगी।

यात्राओं का भव्य स्वागत होगा

जिले में जिस क्षेत्र में जिस गांव में विकास यात्रा पहुंचेगी उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। अधिकारी उस गांव में सुबह जल्दी पहुंचकर तमाम तैयारियां देखेंगे। गांव में उत्सवी माहौल रहेगा, ढोल नगाड़ों से यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

सभाओ में हितलाभ वितरण

विकास यात्राओं के दौरान गांव-गांव में होने वाली सभाओं में स्थानीय बाशिंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हित लाभ भी वितरण किए जाएंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

हितग्राही बताएंगे हमें लाभ मिला

विकास यात्रा के दौरान विकास की बात होगी। शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही स्वयं बताएंगे कि उन्हें किस योजना से क्या लाभ मिला है । उनके हाथों में तख्ती रहेगी जिस पर लिखा होगा कि उसे किस योजना में क्या लाभ मिला है। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा योजना के लोक वितरण के साथ-साथ अन्य योजनाओं कार्यक्रमों के भी व्यापक स्तर पर लाभ वितरण किया जाना है जो कार्यक्रम योजनाएं नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं ।

हितग्राही मौके पर ही लाभान्वित होंगे

विकास यात्रा की एक खास बात यह भी रहेगी कि जो भी आवेदन लेकर आएगा उसकी जांच पड़ताल करके मौके पर भी लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। यदि समय की आवश्यकता होगी तो 2 से 4 दिन समय सीमा दी जाएगी। जिले में आयोजित विकास यात्रा की शासन के विकास यात्रा मॉडयम पर भी प्रविष्टि की जाएगी।

वृक्षारोपण होगा

विकास यात्रा के दौरान प्रत्येक उस गांव में वृक्षारोपण किया जाएगा जहां यात्रा पहुंचेगी। 15 से 20 पौधों का रोपण प्रत्येक गांव में किया जाएगा। पौधे सार्वजनिक स्थानों, खेतों या आंगन में लगेंगे।

खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी

विकास यात्राओं के दौरान गांव में तथा शहरों में खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। देसी खेलों को भी प्रधानता दी जाएगी जैसे कबड्डी, खो-खो इत्यादि खेल गतिविधियां आयोजित होगी। नशा मुक्ति तथा श्रमदान के संबंध में भी गतिविधियां की जाएंगी। शहीदों, महात्माओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।

जिला तथा विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम

विकास यात्राओं के दौरान जिला स्तर तथा विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा बैठक में दिए गए जिनके माध्यम से पूरे जिले की विकास यात्रा की मानिटरिंग की जाएगी। आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

ग्रामीणों को पता होगा यात्रा कब आएगी

बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गांव में विकास यात्रा के आगमन की जानकारी दीवार लेखन के माध्यम से दी जाए। ग्रामीणों को पता होना चाहिए कि उनके गांव में यात्रा कब आएगी, संभावित समय भी उल्लेखित किया जाएगा।

लाडली लक्ष्मी होंगी ब्रांड एंबेसडर

रतलाम जिले में विकास यात्राओं की ब्रांड एंबेसडर महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी बालिकाएं रहेंगी। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि बालिकाओं को ब्रांड अंबेसडर बनाया जाए। बालिकाएं यात्रा के दौरान अपने गांव के घर-घर पहुंचकर यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देंगी।

विलेज प्रोफाइल बताएगी गांव का हिसाब किताब

विकास यात्रा की एक खास बात और कि प्रत्येक गांव की विलेज प्रोफाइल बनाई जा रही है। प्रोफाइल में गांव में विगत वर्षों में किन योजनाओं में क्या काम किया गया है। क्या निर्माण हुए हैं, क्या बदलाव आया है। ऐसी समस्त जानकारी रहेगी। गांव का पूरा हिसाब-किताब विलेज प्रोफाइल बताएगी।

लाडली बहना का सर्वेक्षण तथा जानकारी भी

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की जाने वाली लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास यात्रा के दौरान सर्वेक्षण किया जाएगा। योजना की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी।

खसरा नक्शा बी का वाचन

विकास यात्राओं के दौरान खसरा नक्शा बी 1 का वाचन किया जाएगा। पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। पेसा एक्ट ग्राम सभा में निर्णय लिए जाएंगे। विकास यात्रा के दौरान अब मजरे, टोले, फलियों तथा बसाहटओ में भी पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं का गठन किया जाएगा।

जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 20 फरवरी तक एक भी जाति प्रमाण पत्र का मामला लंबित नहीं रहे। इसके साथ ही दस्तावेजों में उन बच्चों के नाम के आगे से नाबालिक हटाया जाएगा जो बालिग हो चुके हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ24 mins ago

सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने पलाश के पत्तो से निर्मित दोना पत्तल रंभापुर चौकी प्रभारी को प्रदान किए।

झाबुआ16 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ21 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी1 day ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!