Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने किया विकास यात्रा का शुभारंभ , जनपद पंचायत राणापुर में विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

झाबुआ जिले में विकास यात्रा को लेकर चैतरफा उत्साह का माहौल गाॅव- गाॅव में ढोल मादल से जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया गया

फोटो ।

झाबुआ – राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 5 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक प्रदेश के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डो में विकास यात्राओं का प्रदेशव्यापी आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गये। झाबुआ जिले में विकास यात्रा को लेकर चैतरफा उत्साह का माहौल गाॅव- गाॅव में ढोल मादल से जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया गया। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानू भूरिया, पूर्व विधायक माननीय शांतिलाल बिलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोहर सेठीया, भाजपा जिला भाजपा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री दिलीप नलवाया, मण्डल महामंत्री श्री संचित कटारिया, पार्षद श्री कन्नु प्रजापत, पार्षद श्री धन्ना गेहलोद, मण्डल उपाध्यक्ष श्री कमलेश नायक बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक आज राणापुर में विकास यात्रा के इस भव्य आयोजन में उपस्थित थे , विकास यात्रा के इस आयोजन में सर्वप्रथम संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जंयती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजव्लन कर शुभारंभ अतिथियों के द्वारा किया गया। अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। आयोजन स्थल से अतिथियों के द्वारा विकास यात्रा के लिये बनाये गये रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के द्वारा संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जंयती के उपलक्ष्य में संत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला, समाज सुधार के क्षेत्र में किये गये कार्यो का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहीयों को उनके स्वत्व प्रदान किये गये। शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र- छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आशा पिता बाबुलाल गेहलोद, रतनसिंह पिता कालु गेहलोद एवं राजेश पिता रमणलाल गेहलोद, विपूल पिता कैलाश गेहलोद, आरती पिता हवासिया मारू को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किये एवं कन्नु पिता पुंजा चावड़ा को आय प्रमाण पत्र प्रदान किया। विरू पिता मूलचन्द, वाला पिता प्रेमचन्द एवं मांगुडी बैवा हिरा को बटवारा एवं नामान्तरण पत्र प्रदान किये , झाबुआ जिले की सभी विधान सभा में विकास रथ निकाल कर आज शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये है, कि यात्रा के दौरान जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्य भी सम्पादित करे जिला अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करे। जिले के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डो का चिन्हानक कर लिया गया है। जहां से यह विकास यात्रा प्रारम्भ की गई। विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर एवं जिले के विकास एवं निर्माण के उद्देश्य नये विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास की आधार शिला रखना है। विधानसभा क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नोडल अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिसके आदेश जारी कर दिये गये है। पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी , विकास और जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की जा रही विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्म-निर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशिला रखना है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय ‘समत्व‘ में विडियो क्रान्फं्रेस के माध्यम से विकास यात्रा के संबंध में निर्देश दिये गये। इसके पश्चात् माननीय प्रभारी मंत्रीजी के द्वारा जनप्रजिनिधियों एवं जिला अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में कि जाने वाली कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ18 mins ago

सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने पलाश के पत्तो से निर्मित दोना पत्तल रंभापुर चौकी प्रभारी को प्रदान किए।

झाबुआ16 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ21 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी1 day ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ1 day ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!