Connect with us

झाबुआ

6 फरवरी-विकास यात्राएं

Published

on


धार, 05 फरवरी 2023/ 6 फरवरी को विकास यात्रा विधानसभा धार के ग्राम खरसोडा से प्रारंभ होकर चिलुर, सिमलावदा, नलावदा, रायपुरिया होते हुए बोधवाड़ा बुजुर्ग में रात्रि विश्राम करेगे। इसी प्रकार सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोंदीखेड़ा ठाकुर से प्रारंभ होकर ग्राम बसलई, रुणी, बीड़पाड़ा, सारोटी, देवीखेड़ा, संदला, सलवा, नंदना, खाक्रियाघट तथा लाबरिया में रात्रि विश्राम करेगी। विधानसभा क्षेत्र मनावर के ग्राम अजंदीकोट से प्रारंभ होकर ग्राम साला, डोंगरगांव, पीपलटोंका, मांडवी, कोसवाडा, पलासी, रणतलाव, भैसावद, सिंघाना, बुदियाखेड़ी, ब्राह्मणपुरी, अंजनिया होते हुए पंचायत भवन सिंघाना में रात्रि विश्राम करेगी। विधानसभा क्षेत्र गंधवानी के ग्राम घुमिया से प्रारंभ होकर ग्राम बाणदा, घटबोरी, चीजबा, नीमखेड़ा, पीपलवा, थाना, घुड़दलिया, पाड़ाबाधा, कांटी, कुतेडी, सिंगाचोरी, जामझर, बगोली, नरवाली, गडरावद तथा रात्रि विश्राम बालक छात्रावास नरवाली में करेगी। विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी के ग्राम मांडव से प्रारंभ होकर सागर, झाबरी, नंदलालपुरा, कनड़ीपुरा, जामन्या, पनाला, सूलीबडीं, मेहंदीखेड़ी, हेमाबड़ी, पनाला तथा रात्रि विश्राम ग्राम पंचायत भवन पनाला में करेगी। विधानसभा क्षेत्र कुक्षी के ग्राम उमराली से प्रारंभ होकर खयड़ी, कमली, अराडा, खरवट, पलवट तथा रात्रि विश्राम ग्राम पंचायत अराडा में करेगी। विधानसभा क्षेत्र बदनावर के ग्राम छायन से प्रारंभ होकर ग्राम लिलीखेड़ी, खरड़िया, सेमलखेड़ा, काबरवाड़ा, धारसीखेड़ा, गढी, खेड़ी, बखतपुरा, दोत्रिया, भैसोला, मुंगेला रात्रि विश्राम ग्राम पंचायत भवन भेसोला में करेगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!