अलीराजपुर – विकास यात्रा के ग्राम लक्ष्मणी आगमन पर ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से किया स्वागत , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जनप्रतिनिधि गण ने किया संबोधित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गए , बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए ।
अलीराजपुर – जिले में विकास यात्रा का आयोजन पूरे उत्साह के साथ हो रहा है। आज ग्राम लक्ष्मणी में विकास यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ विकास यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चैहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चैहान, जनपद पंचायत अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चैहान, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती झमकू चैहान, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, श्री किषोर शाह, श्री वकीलसिंह ठकराला, ग्राम सरपंच लक्ष्मणी सरपंच श्रीमती अमेरा किराड, पेसा समिति अध्यक्ष श्री झापू भाई मंचासिन विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए विकास यात्रा के आयोजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए बीमा योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चैहान ने केन्द्र और प्रदेष सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान करते हुए उनका लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा नर्मदा उद्दवहन सिंचाई योजना के जल से सूखे खेतों तक पानी पहुंचेगा जो यहां के आर्थिक विकास को गति देगा। उन्होंने ग्रामीणों से उक्त योजना की सुरक्षा और पाइप लाइन तोडफोड करने वालों को रोकने की बात कही। सुक्कड नदी पर डेम बनेगा जो यहां सिंचाई के रकबे में बडा सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब को पक्की छत की सौगात मिल रही है। उन्होंने पीएम आवास समय सीमा में पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों, युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि पढे और परिवार, ग्राम और जिले का नाम रोषन करें। षिक्षित होकर परिवार के विकास के वाहक बनें। उन्होंने सभी से नषा मुक्त जीवन जीने का आह्वान करते हुए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए पेसा समिति के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा विषेष प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा सकारात्मकता सामाजिक बदलाव के निर्णय ले, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और परिवार समृद्ध होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चैधरी ने ग्रामीणों को विभिन्न येाजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण ने योजनाओं की जानकारी दी। स्वागत उदबोधन एवं ग्राम स्तर पर विकास कार्यों, भूमिपूजन और लोकार्पण सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वितों की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मनीष भंवर ने दी। कार्यक्रम में 19.30 लाख रूपये से निर्मित होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। 12.02 लाख रूपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन, युवा, गणमान्यजन, अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।