Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्धारा विकास यात्रा के तरह ग्राम बावड़ी बड़ी में 55 . 45 लाख रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

विकास यात्रा ।

झाबुआ – विकास यात्रा 11 फरवरी को ग्राम पंचायत बावड़ी बडी जनपद पंचायत झाबुआ में विकास यात्रा रथ का आगमन हुआ। विकास यात्रा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया माननीय मुख्यमंत्री जी के भाषण के अंश को ग्रामीणों ने सुना गया । कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, पूर्व विधायक माननीय श्री शांतिलाल जी बिलवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री बहादुर हटिला, संभागीय सचिव भील सेवा संघ श्री हरु भाई भूरिया, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोविंद अजनार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री रामपाल चौहान, सरपंच, उपसरपंच एसडीएम श्री सुनील कुमार झा, जनपद सदस्य प्रेमा भाबर, एसडीओ फॉरेस्ट प्रदीप कछावा, डिप्टी रेंजर श्री पांडे, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री गणेश भाबर, भाजपा पदाधिकारी श्री गोविंद अजनार, सीईओ जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता एवं अन्य जिलाधिकारी कर्मचारी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में ग्रामीण जन यहां पर उपस्थित थे , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहीयों को आज दिया जायेगा एवं गाॅव में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। विभिन्न योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुचना इस यात्रा का उद्देश्य है। सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो को जनता के समक्ष मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू कि गई विकास यात्रा के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। जन कल्याण की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगो तक पहुचाना विकास यात्रा में किया जायेगा। आयोजन स्थल पर भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा भी विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये ग्रामीणों से आव्हान किया एवं शत-प्रतिशत योजनाओं के लाभ हेतु आगे आने के लिये कहा। भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया एवं पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पुरा जिला प्रशासन आपके द्वार आया है। आपकी सभी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित किया गया है , अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अतिथियों के द्वारा (आयुष विभाग द्वारा प्रदत्त) बच्चों को औषधी विटामिन ए की दो बुन्द पिलाकर उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। विकास यात्रा के दौरान आज अतिथियों के द्वारा कई सौगात इस गांव के लिये दी गई , मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विकास यात्रा दिनाकं 11 फरवरी को छठवें दिन विकास यात्रा विकासखंड के विभिन्न गाँव में पहुंची जहाँ ग्रामवासियों ने ढ़ोल बाजे से यात्रा का स्वागत किया। आज विकास यात्रा के दौरान ग्राम बावड़ी बड़ी में 6 कार्यों पर 55.36 लाख के लोकार्पण किए गए । जिसमें सुदूर रोड प्राथमिक शाला तड़वी फलिया से कोयाधारिया लागत 14.95 लाख मनरेगा योजना से ग्राम बावड़ी बड़ी में लोकार्पण किया गया। सुदूर रोड प्राथमिक शाला बावड़ी छोटी से पिपलिया फलिया मनरेगा योजना से ग्राम बावड़ी छोटी लागत 14.95 लाख का लोकार्पण किया गया । अमृत सरोवर लागत 14.75 लाख मनरेगा से ग्राम बावड़ी बड़ी बावड़ी छोटी का लोकार्पण किया । सार्वजनिक कूप निर्माण जाबुआ फलिया लागत 4.45 लाख योजना में ग्राम बावड़ीबडी का लोकार्पण किया गया। सार्वजनिक कूप निर्माण लागत 4.45 लाख मनरेगा योजना बावड़ी छोटी का लोकार्पण किया गया । हितेषी कपिलधारा कूप निर्माण श्री अमर सिंह चतरा मनरेगा योजना ग्राम बावड़ी छोटी का 1.60 लाख का लोकार्पण किया गया। अतिथियों के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को स्वीकृति पत्र दिए गए जिसमें कुमारी प्रियांशी बवेरिया पिता मनु बवेरिया, कुमारी अनन्या पिता श्री मनु बबेरिया, कुमारी जया पिता श्री विकास बिलवाल को प्रदान किए गए। साथ ही ग्रामीण जनों को जैसे वृद्धा पेंशन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, अनाज वितरण योजना, सम्बल योजना, आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं में आ रही समस्याओं का प्रशासनिक कर्मचारी के साथ मिलकर तुरंत समाधान किया।
आयोजन स्थल ग्राम पंचायत बावड़ी बड़ी में विकास यात्रा रथ पर माननीय मुख्यमंत्री जी के भाषण के अंश भी सुनाए गए । आयोजन स्थल पर वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पौधों का वितरण किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ5 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ8 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट1 day ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!