Connect with us

RATLAM

यात्री सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन:रतलाम रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी स्पेशल यात्री गाड़ियां, तिरुपति ढेहर बालाजी स्पेशल ट्रेन 24 जून तक चलेगी रतलाम

Published

on

यात्री सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन:रतलाम रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी स्पेशल यात्री गाड़ियां, तिरुपति ढेहर बालाजी स्पेशल ट्रेन 24 जून तक चलेगी

रतलाम~~आगामी दिनों में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावनाओं को लेकर पश्चिम रेलवे रतलाम रेल मंडल से होकर दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। जिसमें मुजफ्फरपुर से वलसाड के लिए होली स्‍पेशल ट्रेन एवं गोरखपुर- बांद्रा स्पेशल ट्रेन शामिल है । वहीं, तिरुपति ढेहर बालाजी स्पेशल ट्रेन को भी 24 जून तक एक्सटेंशन दिया गया है। जिस से रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा।

इन यात्री गाड़ियों किया जाएगा संचालन

  • गाड़ी संख्‍या 05269 मुजफ्फरपुर वलसाड स्‍पेशल 09 एवं 16 मार्च, 2023, गुरूवार को मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(04.10/04.20 शनिवार) होते हुए शनिवार को 12.30 बजे वलसाड पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 05270 वलसाड मुजफ्फरपुर स्‍पेशल 12 एवं 19 मार्च, 2023 रविवार को वलसाड से 13.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (20.15/20.25 रविवार) होते हुए मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्‍या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, शम्‍शाबाद टाऊन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, तेरह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 05301 गोरखपुर बान्‍द्रा स्‍पेशल ट्रेन 14 फरवरी, 2023 मंगलवार को गोरखपुर से 08.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.00/06.10 बुधवार) होते हुए 15 फरवरी, 2023 बुधवार को 16.25 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का खलिलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्‍नौज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम , वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 22 स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

इस यात्री गाड़ी को मिला 24 जून तक एक्सटेंशन

  • पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 09715/09716 ढेहर का बालाजी-तिरुपति-ढेहर का बालाजी स्‍पेशल ट्रेन के फेरे यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पुन: विस्‍तारित की जा रही है।गाड़ी संख्‍या 09715 ढेहर का बालाजी तिरुपति साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 25 फरवरी, 2023 निर्धारित है, 24 जून, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09716 तिरूपति ढेहर का बालाजी साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 28 फरवरी, 2023 निर्धारित है, 27 जून, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन आईसीएफ रेक से चलेगी तथा इसमें दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, छ: स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन के आगमन प्रस्‍थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

तपस्‍वी प्रिया दीपेश शाहजी ने 32 उपवास की कठोर तपस्‍या पूर्ण की

झाबुआ11 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी17 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ20 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ1 day ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!