Connect with us

झाबुआ

विकास यात्रा मात्र ढकोसला जनता को भ्रमित किया जा रहा है -कांतिलाल भूरिया* *प्रदेश की 141 विधानसभाओं में विकास यात्रा का विरोध शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का लिया जा रहा सहारा*

Published

on

विकास यात्रा मात्र ढकोसला जनता को भ्रमित किया जा रहा है -कांतिलाल भूरिया*
*प्रदेश की 141 विधानसभाओं में विकास यात्रा का विरोध शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का लिया जा रहा सहारा*
झाबुआ~~ झाबुआ जिले सहित मध्यप्रदेश में जो भाजपा सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है वह एक ढकोसला है यदि सही में विकास किया होता तो आज ढोल व डीजे लेकर विकास बताना नहीं पडता । प्रदेश में बेरोजगारी बढ रही है कर्मचारी पेशनर परेशान किसान परेशान, ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की अभी से समस्या किस विकास की बात कर रहे है केवल सरकारी पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है कब जारी हुआ अधिकारियों का उपयोग कर  भाजपा नेताओं का प्रचार प्रसार हो रहा है। इसी तरह का कार्य पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा 2016- 17 में ग्राम उदय भारत उदय के नाम पर किया था उसका क्या हुआ जनता भी जानती है ओर भाजपा भी जानती है उसका नतीजा 2018 का विधानसभा चुनाव हार गये थें। विकास यात्रा अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को जबरन साथ में लेकर घुमा जा रहा है,उक्त आरोप झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने लगाया है
  संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की 141 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा का विरोध हुआ है जनता इस विकास यात्रा से दूर है शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का इसमें उपयोग किया गया है भाजपा की यह विकास नहीं विनास यात्रा है यह भाजपा की अन्तिम यात्रा है। भाजपा के नेता अधिकारीयों के साथ जबरन दो वर्ष पुराने किये गये कार्यो का शुभारंभ कर रहे है या पुराने कार्यो का भूमीपूजन जिसमें स्वीकृति में इन नेताओं का कोई सहयोग नहीं है।   भूरिया ने बिन्दुवार आरोप लगाये है। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव होने के आठ माह बाद भी आज तक पंचायतों में किसी प्रकार की राशि नहीं आई है पंचायत प्रतिनिधि अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है। ओर भाजपा के नेता पुराने कार्यो का शुभारंभ कर खुश हो रहे है अधिकारी भी वाही वाही लुट रहे है सरकार पंचायतों को राशि नहीं दे रही एवं उल्टा जबरन पंचायतों को टेन्ट माईक का खर्च ग्राम पंचायत से करवा रहे है। पंचायतों में किसी प्रकार का रोजगारमूलक कार्य नहीं चल रहे है ना ही नवीन कार्य स्वीकृत हो रहे है।
ग्रामीण विकास अन्तर्गत देश की महत्वपूर्ण रोजगार गांरटी योजना आज बन्द होने की कगार पर है कोई कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे क्योंकि केन्द्र शासन राशि नहीं दे रहा है साथ ही पुराने कार्यो के मजदुरी का भुगतान लाखों रूपया प्रत्येक जिले में लंबित है। सुदुर सडक, कपिल धारा, खेत तालाब जैसी योजना बन्द कर दी गयी है। जिले में कोई बडे तालाब निर्माण नहीं हो रहे है जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिले व तालाब निर्माण से सिंचाई तथा पशु पालकों को लाभ होगा किन्तु ऐसी कोई योजना शासन के पास नहीं है।
 इसी प्रकार रोजगार की बात करें तो वह भी नगण्य है आज बेरोजगार भटक रहे है करोडो की राशि परिक्षा के नाम पर व्यापम के नाम पर इक्कठा कर ली किन्तु रोजगार व नौकरी नहीं दे सके 2018 में शिक्षक पात्रता परिक्षा ली गयी उसके आज तक नियुक्ति प्रदान नहीं की गयी । आज ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक स्कुल  खाली है वहां मात्र अतिथि शिक्षकों के भरोसे शालाए चल रही है। अनेक विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी जा रही है विशेषकर आदिम जाति जन जाति कार्य विभाग में केवल झाबुआ जिले में सैकडों आवेदन अनुकम्पा के लंबित है सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही केवल लौटाफेरी के अलावा । इसी प्रकार शासकीय कर्मचारीयों की अनेक मांगे लंबित है आये दिन कर्मचारी हडताल एवं रैलीयां निकाल रहे है सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। पेशनरों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। उनका ऐरियर तक सरकार खा गयी । ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की गंभीर समस्या है पीने का पानी उपलब्ध नही हो रहा है सरकार की जल जीवन मिशन योजना जिसके अन्तर्गत  हर घर जल पहुचाने की योजना केवल भ्रष्टाचार की योजना हो गयी है आज ग्रामीण क्षेत्रों में करोडो रूपयये की टंकी एवं पाईप लाईन डाल दी लेकिन वह टंकी भरने हेतु पानी कहां से आयेगा उसकी कोई योजना नहीं है भाजपा नेता अधिकारीयों की मिली भगत से बस कमीशन डकार रहे है।
 झाबुआ जिले के विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिंह मेडा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री निर्मल मेहता, जेवियर मेडा वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी पूर्व विधायक एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर, एनएसयुआई अध्यक्ष व पार्षद विनय भाभर,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रवेता गंगा मोहनिया, हे मचंद डामोर समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र शाह, मानसिंह मेडा, आशिष भूरिया शंकर भूरिया सहित कांग्रेस नेताओं ने सरकार के विकास यात्रा का विरोध किया है तथा बताया कि जब हर तरफ विरोध तो कैसा विकास तथा झाबुआ में यात्रा के नाम पर केवल अधिकारी थे कोई ऐसी यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों में काफी विरोध हो रहा है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर14 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट14 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ15 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ17 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ17 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!