Connect with us

झाबुआ

सआदत पब्लिक स्कूल झाबुआ में मेगा मेडिकल केंप का आयोजन ओर मरीजो का नि:शुल्क उपचार किया गया….

Published

on

झाबुआ- शहर मे सआदत पब्लिक स्कूल ओर हारमोनी मल्टीस्पेशयालिटी हास्पिटल बडोदा गुजरात द्वारा सयुंक्त रूप से 19 फरवरी रविवार को मैगा मेडिकल केंप का आयोजन किया गया । जिसमे डा. सैफ अली सैयद ( एम.डी मेडिसिन) डा.अली असगर रामपूर वाला ( एम.एस आर्थोपेडिक्स) डा.पलक शाह ( एम.डी.पेडियाट्रिक) डा. फहद पटेल ( एम एस. यूरो सर्जन) डा.फारूक सिराजवाला ( एम एस जनरल सर्जन) डा. मुबारक शैख ( एम बी बी एस जनरल) द्वारा 300 सो से अधिक मरीजो का उपचार एवं दवाई गोली वितरण की गई । इसी तरह ऐ.सी.जी. ब्लड प्रेशर,शूगर,खून की जाँचे ओर मेडिसिन फ्री नि: शूल्क दी गई । केंप मे ब्लड प्रेशर,डाइबेटिक,अस्थमा,किडनी,पथरी,ह्दय्र रोग,सर्दी खांसी बुखार,सायनस,माईग्रेन,हड्डी कमर,एवं जोडो से संबधित रोगो का उपचार एवं निदान किया गया! विभिन्न रोगो का इलाज ओर नि:शूल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। नि:शूल्क मेडिकल केंप के आयोजन मे हाजी नूर मोहम्मद सा. रिजवान नसीम ( डायरेक्टर सआदत पब्लिक स्कूल) हनीफ लोधी सा.मोल्वी सलमान सा. इरफान खान सा. ( प्राचार्य सआदत पब्लिक स्कूल) सा.यूसूफ सा.सद्दाम सादिक,मोलाना शोयब जी ,खलील एहमद मंसूरी,यूनूस लोधी एड्वहोकेट,स्कूल स्टाफ एवं मोहल्ले के नोजवानो यूवा वर्ग द्वारा सहयोग किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!