Connect with us

RATLAM

 उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं के लिए धूल-कंकड़ और धुन लगा गेहूं

Published

on

उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं के लिए धूल-कंकड़ और धुन लगा गेहूं

रतलाम। गरीबों को मिलने वाला मुफ्त का राशन भी अब हजम होने लायक नहीं रहा, उचित मूल्य की दुकानों में सरकारी गोदामों से नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से पहुंचाए जा रहे। धराड़ वृहताकार सेवा सहकारी समिति मर्या. केंद्र पर गेहूं के 14 बोरों में ल_े जमे है, तो कई बोरे में धुन-धूल-कचरा कंकड़ से भरे निकल रहे हैंं। कई उपभोक्ता पूरे कट्टे भरे बगैर खोले और देखे भी ले रहे हैं।

प्रश्न यह उठता है कि किसानों से जब मानक स्तर का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया, तो यह खराब गेहूं आया कहां से। जब सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी करती है तो मशीनों से कट्टों को सिलाई की जाती है, लेकिन सोसायटियों पर पहुंचाए जा रहे कई कट्टों में खराब गेहूं भरें और मशीन की जगह हाथों से सिलाई कर गोदाम से सोसायटियों खराब गेहूं पहुंच रहा है। यह बात अलग है कि सरकार मुफ्त में पात्र हितग्राहियों को 31 दिसंबर 23 तक राशन उपलब्ध करा रही है। राशन वितरण के दौरान बड़ी मात्रा में खराब गेहूं के कट्टे पड़े हुए पाए गए जो नागरिक आपूर्ति निगम ने गोदामों से यहां तक पहुंचा दिए गए।

कई कट्टों की हाथ से सिलाई पहुंचा दिए

राशन वितरण के दौरान धराड़ सोसायटी पर मौजूद कर्मचारी का कहना है कि वैसे तो दो-चार कट्टे हर बार खराब आते है, लेकिन इस बार करीब 61 क्विंटल गेहूं आया था। इसमें से 14 कट्टे गेहूं ऐसे ही खराब आया है। इन्हे अलग रख दिया है, वापस गोदाम पर पहुंचा दिए जाएंगे। यह गेहूं उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाता है। किसानों से मानक स्तर पर गेहूं खरीदकर उसे मशीनों के माध्यम से सिलाई कर गोदामों में रखा जाता है। लेकिन राशन दुकान पर कई कट्टों के मशीन से नहीं हाथ से मुंह पर सिलाई कर गोदामों से भरकर पहुंचा दिया। बिलपांक केंद्र के कर्मचारी का कहना है कि कट्टे में गेहूं खराब आ रहे हैं। धूल और कंकड़ कचरा भरे कट्टे आ रहे हैं। कट्टों में पैक आते है गेहूं, हाथ में लेकर बताया तो धूल और कंकड़उड़ रही थी।

इनका कहना…

वेयर हाउस से गेहूं सोसायटियों में पहुंचाया जाता है, वैसे तो हम साफ ही देते हैं। मैं मालूम करा लेता हूं और कल रिपोर्ट लेता हूं। सिहोर आदि क्षेत्रों से गेहूं आते है और उसमें दो-चार कट्टे खराब आते है तो बदल दिए जाते हैं। गोदाम में गेहूं अपग्रेड करते हैं।
दिनेश शर्मा, प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, रतलाम

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी9 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ13 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ21 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ24 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!