Connect with us

झाबुआ

39,26,460/-रू की अवैध शराब ट्रक सहित जप्त…..

Published

on

झाबुआ – पुलिस कप्तान अगम जैन के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करी के परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिले की बॉर्डर ,चौकी थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब ट्रक सहित जप्त करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने करीब 21 लाख से अधिक की अवैध शराब जप्त की है ।

इसी तारतम्य में दिनांक 20 फरवरी को अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया के मार्गदशन में थाना कोतवाली एवं चौकी पिटोल को चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 20 फरवरी की रात्रि 03 बजे चौकी पिटोल को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि इंदौर- अहमदाबाद हाईवे पर इंदौर तरफ से एक ट्रक क्रं. RJ-19-GB-9854 में अवैध शराब भरकर गुजरात तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली एवं चौकी पिटोल की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर ग्राम कालिया में नाकाबंदी कर घेराबंदी की। जिससे ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली। ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों को ट्रक से उतारकर उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम महिपाल पिता लालारामजी राणा उम्र 23 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द जिला बाड़मेर राजस्थान, मनुर पिता मुलतान खान उम्र 21 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द छोरीमिना जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर रखे कन्टेनर में छिपाकर अवैध शराब रखी हुई थी। उसमें रखी 625 पेटी अवैध शराब कुल 5625 बल्क लीटर किमती 21,26,460/-रू. की जप्त की गई। जिस पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अवैध शराब के स्त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है।

आरोपियों के नाम :-

  1. महिपाल पिता लालारामजी राणा उम्र 23 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द जिला बाड़मेर राजस्थान,
  2. मनुर पिता मुलतान खान उम्र 21 वर्ष निवासी मिठडा खुर्द छोरीमिना जिला बाड़मेर राजस्थान
    आरोपियों से जप्त सामग्री :-
  3. अवैध शराब किमती 21,26,460/-रू.
  4. एक ट्रक क्रं. RJ-19-GB-9854 किमती 16,00,000/-रू.
  5. कन्टेनर किमती 2,00,000/-रू.
    कुल किमती 39,26,460/-रू.
    सराहनीय कार्य में योगदान :-
    संपुर्ण सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी पिटोल उनि पल्लवी भाबर, सउनि अमितसिंह, प्रआर. 323 दिलीपसिंह, आर. 192 अजीतसिंह, आर. 141 प्रेमसिंह, आर. 08 मुकेश, सैनिक. अंतरसिंह, आर. चा, 118 अनसिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!