Connect with us

RATLAM

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी की भोपाल से हुई घोषणा

Published

on

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी की भोपाल से हुई घोषणा

झाबुआ। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी प्रांतध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव साथी सुनील कुमार त्रिपाठी ने विधिवत रूप से 2023 की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें झाबुआ जिलाध्यक्ष के पद पर साथी मुकेश सिसोदिया, जिला महासचिव साथी हरीश यादव, कोषाध्यक्ष साथी शान ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष के पद पर साथी अंतिम बसेर (सारंगी), साथी राहुल सेंगर (झाबुआ), साथी लोहित झामर (मेघनगर), साथी कोस्तू व्यास (थांदला), जिला सचिव के पद पर साथी ओम प्रकाश सोलंकी (झाबुआ), साथी नीलेश सोनी (पेटलावद) साथी लवनेश गिरी गोस्वामी (उदयगढ़), साथी प्रकाश प्रजापति (झाबुआ), जिला सयुक्त सचिव के पद पर साथी अजय नागर (झाबुआ), साथी विकास चोपड़ा (बामनिया), साथी प्रवीण बसेर (घुघरी), साथी जूजर अली बोरा (थांदला रोड) एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर साथी जिया उल हक कादरी (मेघनगर), साथी विजय शर्मा (झाबुआ), साथी राजेंद्र मालवीय (बाच्छिखेड़ा), साथी अरुण पाटीदार (करवड़) को मनोनीत किया गया।
सभी मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवीन पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्रमजीवी सदस्यों की ओर से बधाई प्रेषित की गई, साथ ही मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय पदाधिकारी सत्यनारायण शर्मा, बंशीलाल शर्मा, रमेश सोलंकी, कमलेश बम, सुनील खोड़े एवं विमल मुथा ने पूरी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की जिला इकाई पूरे जोश के साथ कार्य करें और जिले के सभी सदस्यों के लिए ही नहीं बल्कि समूचे श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए आप और हम मिलकर संघर्ष करें एवं संगठन के नियमानुसार कार्य करें।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!