जुआ खेलते रसूखदार पकड़ाए:रतलाम के इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस की दबिश, 8 जुआरी पकड़ाए
रतलाम~~रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट के समीप एक खंडहर में दबिश देकर पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से पुलिस ने 50 हजार 400 रुपए नकद, 7 मोबाइल और ताश पत्ती जब्त की है । पुलिस की दबिश के बाद कुछ जुआरियों ने दौड़ लगा दी । पुलिस के जवानो ने उन्हें पीछा कर रेलवे कॉलोनी के पास से पकड़ा है। पुलिस के अनुसार यह जुआ आमिर खान उर्फ पम्मू और जितेंद्र उर्फ मोगली चलवा रहे थे । दोनों आरोपी दबिश के बाद से फरार है। औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियो पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल जुआ घर चालने की सुचना मिलने पर आइए थाना प्रभारी चार टीम लेकर इंडस्ट्रीयल एरिया में जुआ पकड़ने पहुंचे थे । जैसे ही टीम पहुंची जुआं खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने जुआरियों को फ़िल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हरीश पिता रीजूमल सिंधी (44) ,युनूस पिता हबीब खान (42) नासीर पिता नरूउल्ला खान (38)संजय पिता गोविंदराम पाटीदार (38)अरुण पिता हुकूमचंद खत्री (39) ,जितेंद्र पिता कालूराम (24) ,प्रवीण पिता नारायणसिंह सोलंकी (36) और ताहीर पिता अब्दुल करीम (54) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 50 हजार 400 रुपए नकद, 7 मोबाइल और ताश पत्ती जब्त की है ।
पहले जमकर पैसों का दाव लगाया अब कैसे मुंह छिपाकर थाने में खड़े जुआरी
जुआं खेलते हुए पुलिस ने आठ आरोपियों को भी किया गिरफ्तार, जीआरपी की नजर में होने के बाद भी नहीं होती जीआरपी से कोई कार्रवाई
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक बार फिर से रेलवे कॉलोनी के पास से जुआं खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ताशपत्ती, 50 हजार रुपए और पांच एंड्राइड और दो कीपेड वाले मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया में आक्सीजन प्लांट के पीछे ये सभी ताशपत्ती से जुआं खेल रहे थे।
इन्हें किया गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में हरीश पिता रीजूमल 49 निवासी मोहन टाकिज, जितेंद्र पिता कालूराम 24 निवासी आरपीएफ कॉलोनी, प्रवीण पिता नारायणसिंह 36 निवासी लक्ष्मणपुरा, ताहिर पिता अब्दुल करीम 54 निवासी कसाई मंडी, यूनुस पिता हनीफ खान 42 निवासी कालिका माता कॉलोनी, नासिर पिता नसरुल्ला खान 38 निवासी अर्जु्रननगर, संजय पिता गोविंदराम पाटीदार 38 निवासी इंद्रानगर और अरुण पिता हुकुमचंद खत्री 39 निवासी गांधीनगर हैं।
रेलवे क्वार्टर में धड़ल्ले से
दो माह पहले भी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने रेलवे के क्वार्टर से एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया था। इनसे एक लाख रुपए से ज्यादा बरामद किए गए थे। पुलिस की बुधवार की कार्रवाई भी रेलवे क्वार्टर में ही जुआरियों पर की गई है। थाना क्षेत्र का मामला होने से औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इसे अपने क्षेत्र में बताया है। सवाल यह है कि रेलवे के क्वार्टरों में लगातार जुआं-सट्टा चल रहा लेकिन जीआरपी ने आंखे मूंद ली है।