Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने रामा क्षेत्र के स्कूलों एवं छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया , अचानक पहुँचने से मची अफरातफरी ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

औचक निरीक्षण ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा विकासयात्रा विकासखण्ड रामा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्कूलों एवं छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। श्रीमती सिंह ने छापरी रजला में आयोजित विकासयात्रा में शामिल होने के पश्चात् शैक्षणिक गुणवता में सुधार के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय छापरी (रजला) में स्कूल में अध्यनरत बच्चों से रूबरू चर्चा की एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को देखा। यहां पर उपस्थिती रजिस्टर का अवलोकन कर बच्चों से प्रश्न पूछे एवं व्यवस्था का जायजा लेकर शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् शासकीय प्राथमिक विद्यालय मातासुला डांगी में उपस्थिती रजिस्टर का अवलोकन कर बच्चों से प्रश्न पूछे एवं व्यवस्था का जायजा लेकर शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मातासुला डांगी में पहुच कर वहां उपस्थित बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात् एकीकृत शासकीय हाईस्कूल मातासुला डांगी, प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुरा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय वागलवट भूरिया का भी आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षा एवं व्यवस्था की जानकारी ली। उचित मूल्य की दुकान वागलावट भूरिया में दुकान के स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर दिये जा रहे खाद्यान्न की मात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। शासकीय मा. विद्यालय वडलीपाडा संकुल केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर छात्र- छात्राओं से रूबरू चर्चा की एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। श्रीमती सिंह ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् उचित मूल्य की दुकान वडलीपाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया स्टाक रजिस्टर से स्टाक का सत्यापन करवाया एवं ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो रहा है या नही इसकी जानकारी प्राप्त की , इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सुनील कुमार झा, तहसीलदार श्री सुनील डावर, सीईओ जनपद पंचायत रामा श्री विरेन्द्र सिंह रावत, बीईओ रामा श्री सिरोठिया, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे आदि अधिकारी/कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ4 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ6 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट1 day ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!