Connect with us

जोबट

जोबट – क्षत्रिय राठौड़ समाज महिला मंडल का फाग उत्सव एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम सम्पन्न ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो 1
2
3

जोबट – क्षत्रिय राठौड़ समाज महिला मंडल जोबट का फाग उत्सव, हल्दी कुमकुम हर्षोल्लास से मनाया गया दिनांक 25 मार्च 2023 रविवार को राठौड़ पंच भवन जोबट में राठौड़ समाज के महिला मंडल द्वारा भव्य फाग उत्सव मनाया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक महिलाएं उपस्थित थी। समाज भजन को टेसू के फूलों से सजाया गया । फाग उत्सव में महिला मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष श्वेता महेंद्र राठौड़ उपाध्यक्ष संगीता महेश राठोर सचिव पुष्पांजलि दिलीप राठौड़ कोषाध्यक्ष पुष्पा राठौड़ सहसचिव सरोज राजेंद्र टवली और मीडिया प्रभारी दीपिका कपिल राठौड़ ओर सभी कार्यकारिणी सदस्यो प्रीती सोनू राठौड़ ,हेमा राकेश राठौड़, वंदना महेश राठौड़ ने सभी राठौड़ समाज मात्रशक्तिओ का स्वागत किया। फाग उत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक फूल एवं गुलाल के साथ मनाया गया श्री कृष्णा भगवान के भजनों की प्रस्तुति कर गरबा व नृत्य भी किया गया । कार्यक्रम में 5 वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान केसर जीजी राठौड़,पुष्पा राठौड़, सरोज टवली , राधा राठौड़ एवं पारवती राठौड़ द्वारा किया गया जिसमें सुपड़ी बाई शंकरजी ,शुशीला बाई शंकर घिसाजी , निर्मला बाई मदनजी , लक्ष्मी बाई गोकुलजी, लीलाबाई कन्हैयालाल जी का श्रीफल ओर माला से सम्मान किया गया।
एवं समाज की दो गंभीर स्थिति में पीड़ित मातृशक्तियों श्रीमती रानी चंद्रशेखर राठौड़ एवं श्रीमति लीला बाबूलाल राठौड़ के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना महामृत्युंजय मंत्र से की गई। फागोत्सव में राधा कृष्ण के रूप में बालिकाओं द्वारा जिसमें नियति धर्मेंद्र, आनंदी संजय नृत्य की प्रस्तुति दी गई और अनेक बच्चों ने भी राधा कृष्ण के रूप में विशेष प्रस्तुति दी ओर उत्सव का आनंद लिया। अंत मे सभी को स्वल्पहर कराकर सभी का आभार राठौड़ महिला मंडल ने किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!