Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – भगौरिया पर्व एवं होली को लेकर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं एसपी श्री मनोज कुमार सिंह की जोड़ी ने किए सख्त प्रबंधन सटीक प्लान तैयार ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

I A S – I P S


अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी भगोरिया एवं होली त्यौहार को लेकर अलीराजपुर पुलिस एव प्रशासन के द्वारा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्लॉन तैयार किया गया है। किसी भी प्रकार की संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये अलीराजपुर पुलिस पुरी तरह से मुश्तैद है। भगोरिया एवं होली त्यौहार की पूर्व तैयारियों को लेकर कलेक्टर अलीराजपुर श्री राघवेन्द्रसिंह एवं पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा जिलास्तर पर संयुक्त रूप से कानून व्यवस्था एंव प्रबंधों के संबंध में बैठक ली गई तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षैत्रों में शांति समिति की बैठक का आयोजन के निर्देश दिए गए। आगामी भगोरिया एवं होली त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाये जानें को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें भगोरिया में पार्किंग व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था, मैला स्थान एवं मैले में लगनें वाले झुला के समय इत्यादि को लेकर उपस्थित सभी से विस्तृत रूप से चर्चा कर प्लॉन तैयार किया गया है। कलेक्टर अलीराजपुर श्री राघवेन्द्रसिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों को लेकर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसमें भगोरिया के दौरान प्रतिबंधित हथियार लाना एवं डीजे वर्जित रहेगा, किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित हथियारों को लेकर भगोरिया हाट बाजार में नही लाने  की अपील की गई है तथा जिले की शांति व्यवस्था बनाये रखनें में सहयोग प्रदान कर, प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करनें हेतु जिलेवासियों से अपील की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भगोरिया एवं होली के त्यौहार को लेकर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सुरक्षा प्रबंधों को लेकर  कार्ययोजना तैयार कि जाकर पुलिस व्यवस्था प्लॉन तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया सभी जगहों पर चाक चौबंद सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। इसमें मुख्य रूप से भगोरिया सुरक्षा प्लॉन में पर्याप्त पुलिस बल लगाया जायेगा तथा विशेष पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये है। भगोरिया पर्व के दौरान संबंधित ग्राम, कस्बे के मुख्य मार्ग को जोडने वाली सभी सडकों पर ग्रामीणों के घर पहुंचने तक पेट्रोलिंग वाहन मय बलवा ड्रील सामग्री के लगातार भ्रमण करेंगे। मोबाईल वाहन भगोरिया स्थल के चारों तरफ लगातार भ्रमण करेगी ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। समस्त थाना प्रभारी पूर्व से ग्राम एवं कस्बें में आने वाले मार्गो का भ्रमण कर पेट्रोलिंग करेगें। भगोरिया समाप्त होने के उपरांत सायं को ग्रामीणों की वापसी के समय ग्राम एवं कस्बें के बाहर मुख्य चौराहों तक पुलिस बल गैर के साथ रहकर ग्रामीणों को गंतव्य के लिए रवाना करेंगे। भगोरिया पर्व में पेट्रोलिंग पार्टी में लगे अधिकारी वाहनों की चेकिंग करेंगे ताकि अवैध शस्त्र, अवैध शराब भगोरिया में नहीं ले जा सकेगें। भगोरिया पर्व के दौरान हाट, बाजार एवं मुख्य मार्गो पर पुलिस की पैदल पार्टी लगातार भ्रमण करेगी। रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र अलीराजपुर एवं समस्त थाना प्रभारी भगोरिया आयोजन स्थलों, मुख्य मार्गो पर एक दिवस पूर्वध् आयोजन दिवस को बीडीडीएस टीम, डॉग स्क्वाड से चैकिंग की कार्यवाही पूर्व में करेंगे।  भगोरिया के दौरान एचएचएमडी व्यवस्था लगाई जावेगी। समस्त थाना प्रभारी सीसीटीवी, मोबाईल पार्टी के माध्यम से भीड नियंत्रण हेतु समुचित व्यवस्था करेंगें। सम्पूर्ण मेला स्थल एवं प्रमुख मार्गों पर ड्रोन कैमरे से संपूर्ण स्थानों पर निगाह रखेंगे। भगोरिया के प्रभारी अधिकारी समस्त थाना एवं चैकी प्रभारीगण अपने साथ विडियों कैमरा, साधा कैमरा रखेंगें ताकि कोई घटना घटित होने पर रिकार्डिंग की जा सके। भगोरिया पर्व में तीर-कमान, फलिया, कुल्हाड़ी, लाठी जैसे हथियारों को नहीं लाने हेतु निर्देशित करेंगे, यदि ऐसा कोई व्यक्ति हथियार लेकर भगोरिया में आता है तत्काल उसके पास से हथियार जप्त कर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। भगोरिया पर्व के दौरान लडकियों एवं महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार छेडछाड व अभद्र व्यवहार न हो छोटी से छोटी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। भगोरिया पर्व में लड़के  एवं लड़कियों का किसी भी व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती फोटो खींचना वर्जित रहेगा। भगोरिया में झुण्ड बनाकर घुमने वालों पर विशेष निगरानी रखी जावेगी। थाना एवं चैकी प्रभारी भगोरिया के एक दिन पूर्व अवैध शराब विक्रेताओं, अवैध हथियार रखने वाले एवं वारंटियों की धरपकड़ करेंगे। सामन्जस्य बनाकर पुलिस सहायता केन्द्र में लाउडस्पीकर एम.पी.ई.बी लाईनमेन, एम्बुलेंस, फायरबीग्रेड, पानी टेंक को एक ही स्थान पर उपलब्ध रखेंगे ताकि आकस्मिक स्थिति में तुरन्त कार्यवाही की जा सके। समस्त थाना प्रभारी भगोरिया स्थल पर लगने वाले झूलो को इंजीनियरिंग टीम से चेक कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र पूर्व प्राप्त करेंगें। कलेक्टर अलीराजपुर श्री राघवेन्द्रसिंह एवं पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा जिले की जनता को भगोरिया एवं होली की शुभ कॉमनाए देते हुये अपील करते हुये कहा, कि जिला अलीराजपुर शांति का टापू है, यहां की जनमानस में आपस मे भाईचारा होकर सभी प्रकार के त्यौहार मिल-जुलकर उल्लास के साथ मनानें की परम्परा रही है, जो कि आगे भी कायम रखे, साथ ही भगोरिया के दौरान महिलाओं एवं बच्चीयों का सम्मान बनाये रखते हुये भगोरिया का उल्लास पूर्वक मनाये। आगामी त्यौहारों को लेकर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये, जिसका समस्त पालन करते हुये कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। भगोरिया के दौरान प्रतिबंधित हथियार लाना एवं डीजे वर्जित है, किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित हथियारों को लेकर न आवें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाते हुये यातायात नियमों का पालन करें एवं वाहन नियत स्थान पर पार्किंग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखनें में पुलिस का सहयोग प्रदान करनें हेतु अपील की गईं ।

भगोरिया एवं होली को लेकर अलीराजपुर पुलिस की सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर वॉटसएप, फैसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, शैयर चेट एवं यूटयूब के सभी प्लेटफार्मों पर रखी जा रही है नजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी भगोरिया एवं होली त्यौहार को लेकर अलीराजपुर पुलिस के सॉयबर टीम के द्वारा सॉयबर तकनीकी प्लॉन तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत आगामी त्यौहारों को लेकर किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से यदि अराजकता फैलाने वाले संदेश, वीडियो, फोटो व किसी भी त्यौहार, धर्म, व्यक्ति के प्रति प्रतिकूल टिप्पणी इत्यादि की जाती है तो ऐसे किसी भी असामाजिक तत्वों को अलीराजपुर पुलिस की सॉयबर टीम के द्वारा नजर रखकर चिन्हित किया जावेगा तथा संबंधित के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जावेगी। इसी प्रकार भगोरिया के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, समाज मे भ्रम, अशांति फैलानें वाले एवं कानून व्यवस्था निर्मित करने वाले फोटो एवं वीडियो इत्यादि बनाना या बनाकर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड करना वर्जित रहेगा, इसका सभी ध्यान रखेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक, समाज मे भ्रम, अशांति फैलानें वाले एवं कानून व्यवस्था से जुडे फोटो एवं वीडियो इत्यादि भगोरिया के दौरान फोटो, वीडियो बनाये जाते पाये जानें पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जानें पर संबंधित की जिम्मेदारी रहेगी। उक्त संबंध में युवाओं से विशेष अपील की गई है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा जिले की जनता को भगोरिया के दौरान महिलाओं एवं बच्चीयों का सम्मान बनाये रखते हुये भगोरिया का उल्लास पूर्वक मनाये जाने की अपील करते हुये कहा है, कि ड्रोन केमरे एवं अन्य तकनीकी माध्यमों से संपूर्ण भगोरिया क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हुडदंग मचाने वाले एवं किसी भी प्रकार की असामाजिकता फैलानें वाले तत्वों को अलीराजपुर पुलिस का सख्त संदेश है, भगोरिया के दौरान असभ्य व्यवहार किसी भी स्थिति में मन्जूर नहीं होगा, किसी भी प्रकार की असामाजिकता प्रदर्शित होने पर संबंधित तत्वों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जावेगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

कलेक्टर द्वारा जिले के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से वितरित किये गये चैक*

कालीदेवी7 hours ago

गरबा पांडाल से गायब हुई 3 साल की बालिका को काली देवी पुलिस ने चार घंटे में खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

झाबुआ11 hours ago

अवैध शराब की तस्करी मे थांदला का युवक लिमड़ी मे गिरफ्तार               ========================  गुजरात पुलिस कि बड़ी कार्रवाई      ========================   पूर्व मे राजस्थान् के कुशलगढ़ मे पुलिस के हत्थे चढ़ा था थांदला का यह युवक.                                          ========================पुलिस जाँच मे अन्य अपराधों मे भी संलिप्त हो सकता है थांदला का यह युवक

झाबुआ19 hours ago

स्वप्रेरणा से मंगलनिधि भेंट कर युवा उद्योगपति ने मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ22 hours ago

मद्य निषेध सप्ताह के तहत शा. बा. उ.मा. विद्यालय पिटोल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!