Connect with us

RATLAM

वाहकजनित रोग के संबंध में सीएचओ एएनएम एमपीडब्‍ल्‍यू का प्रशिक्षण संपन्‍न कोई भी बुखार होने पर खून की जॉच अवश्‍य कराऐं

Published

on

वाहकजनित रोग के संबंध में सीएचओ एएनएम एमपीडब्‍ल्‍यू का प्रशिक्षण संपन्‍न

कोई भी बुखार होने पर खून की जॉच अवश्‍य कराऐं

रतलाम 27 फरवरी 2023/ जिला प्रशिक्षण केन्‍द्र विरियाखेडी पर वाहकजनित रोगों के संबंध में सीएचओ एएनएम एमपीडब्‍ल्‍यू  को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने जिले के हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्‍थ सीएचओ एवं एएएनएम को सर्मपण और सेवा भाव से कार्य कर मलेरियाडेंगू चिकनगुनिया से लोगों को बचाव कर उचित उपचार और परामर्श प्रदान करने को कहा।

जिले के मेडिकल कॉलेज के डॉ. ध्रुवेन्‍द्र पांडे ने मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया के बारे में तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्‍होंने रोगों से बचाव के लिए होस्‍टएन्‍वयारमेंट और बेक्‍टीरिया की चैन तोडने पर बल दिया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने मलेरिया से बचाव के लिए मच्‍छरदानी का प्रयोग करनेपानी से भरे गडढों में जला हुआ तेल डालनेअपने घर के आसपास सफाई रखने और पानी जमा ना होने देनेनियमित रूप से कूलर की सफाई करनेबुखार से पीडित हर व्‍यक्ति की जॉच अनिवार्य रूप से कराने जैसे उपायों पर बल दिया ।

जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने रोगों से बचाव के लिए क्षेत्रों में गेरू अथवा नील से नारे लेखन करनेसमूह बैठके कर चर्चा विमर्श करने और जनसामान्‍य में बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता बनाने की जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि जिले के सभी स्‍वास्‍थ्‍य  सेवाप्रदाताओं को मलेरिया की जॉच करने एवं उपचार करने संबंधी सभी आवश्‍यक संसाधनप्रशिक्षण एवं औषधियॉ प्रदान की गई हैवाहकजनित रोगों से बचाव एवं उपचार संबंधी समस्‍त सेवाऐं नजदीकि स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर निशुल्‍क उपलब्‍ध है।

सहायक मलेरिया अधिकारी श्री वसुनिया ने मलेरिया डेंगू के लार्वाप्‍यूपा का प्रदर्शन कर प्रपत्रों को भरने संबंधी उपयोगी जानकारी दी गई । प्रशिक्षण  के दौरान श्री संदीप विजयवर्गीयओमप्रकाश बावल्‍चा  सीएचओ एएएनएम एमपीडब्‍ल्‍यू आदि उपस्थित रहें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!