Connect with us

RATLAM

8 हजार की रिश्वत लेने वाले पटवारी को किया निलंबित, ढोढर कस्बा पटवारी का वीडियो आया था सामने रतलाम

Published

on

8 हजार की रिश्वत लेने वाले पटवारी को किया निलंबित, ढोढर कस्बा पटवारी का वीडियो आया था सामने

रतलाम~~रतलाम के जावरा तहसील के ढोढर कस्बे के पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जावरा एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता बबलू पिता भुरु खान ने वीडियो प्रमाण के साथ शिकायत दर्ज करवाई थी कि पटवारी मनीष राठौर ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। पटवारी के द्वारा 8 हजारों रुपयों की रिश्वत लेते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रतलाम कलेक्टर के भ्रष्टाचार के मामले पर संज्ञान लेते हुए जावरा एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर ढोढर कस्बा पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

दरअसल सोशल मीडिया पर पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वायरल हो रहा वीडियो ढोढर कस्बे का है। जहां फरियादी बबलू ने ही रिश्वत देते हुए पटवारी का यह वीडियो बनाया था। हालांकि पटवारी द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद फरियादी ने अपनी शिकायत वापस लेने का शपथ पत्र पेश कर दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके वीडियो से भ्रष्ट पटवारी की करतूत सामने आ गई। वहीं, फरियादी बबलू ने अपने कथन में शिकायत को सत्य बताया। जिसके बाद जावरा एसडीएम ने पटवारी मनीष राठौड़ का निलंबन आदेश जारी किया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!