Connect with us

RATLAM

सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा:गुर्जर समाज संघर्ष समिति ने पूर्व विधायक गेहलोत को ज्ञापन सौंपा बड़ावदा

Published

on

सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा:गुर्जर समाज संघर्ष समिति ने पूर्व विधायक गेहलोत को ज्ञापन सौंपा

बड़ावदा~~राष्ट्रीय युवा गुर्जर समाज संघर्ष समिति ने पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत को सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने किया था जिसे असामाजिक तत्वों ने विवादित कर दिया। ऐसे में प्रतिमा से टीनों को हटाकर प्रतिमा का पुन: अनावरण किया जाए।

ग्वालियर चंबल संभाग में गुर्जर समाज की धरोहर के इतिहास में अंकित शिलालेखों से छेड़खानी की गई, जहां पुन: गुर्जर शब्द अंकित किया जाए। भगवान देवनारायण बोर्ड का गठन हो, मप्र पाठ्यक्रम में निर्धारण समिति में गुर्जर समाज के दो प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने, रतलाम में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित हो, देवनारायण बोर्ड में बजट बढ़ाया जाकर उज्जैन या रतलाम में गुर्जर छात्रावास निर्माण कराये जाने की मांग की। गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष माणक गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, उमरावसिंह गुर्जर, जीवन गुर्जर आदि मौजूद थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

कार्यक्रम:जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके वरुण सेवानिवृत्त, सम्मान के साथ दी विदाई

Don't Miss

रतलाम का निवेश क्षेत्र अधिसूचित – महामहिम राज्यपाल – विधायक चेतन्य काश्यप ने किया धन्यवाद ज्ञापित रतलाम 28 फरवरी 2023। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने विधान सभा में दिए अपने अभिभाषण में कहा कि रतलाम में प्रस्तावित औद्योगिक निवेश क्षेत्र को राज्य शासन ने अधिसूचित कर दिया है। इसके साथ ही देवास और पीथमपुर में भी निवेश क्षेत्र अधिसूचित किए गए है। विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम निवेश क्षेत्र को अधिसूचित करने पर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम निवेश क्षेत्र शहर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम बिबडौद के पास 1400 हेक्टेयर शासकीय भूमि में विकसित होगा। यह भूमि कलेक्टर रतलाम ने औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग को हस्तान्तरित कर दी है। करीब 25 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा और 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अधिसूचित होने के बाद अब यह तेजी से आकार लेगा। औद्योगिक क्षेत्र बनने से रतलाम का बहुमुखी विकास होगा। साथ ही यह क्षेत्र मालवा-निमाड का बड़ा व्यापारिक केंद्र बनकर उभरेगा।

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!