Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह भी आदिवासी नृत्य में शामिल , गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुती ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो 1
फोटो 2
जम कर थिरकी कलेक्टर 🕺

झाबुआ – झाबुआ उत्सव जो झाबुआ गौरव दिवस महोत्सव के रूप में उत्कृष्ट खेल मैदान पर आयोजित था। दोपहर 04ः00 बजे से राजवाडा चौक से आजाद चौक, बस स्टेशन होते हुये गौरव दिवस यात्रा उत्कृष्ट खेल मैदान पर पहुची। रैली के दौरान जगह- जगह सम्मान किया गया। रैली में बडी संख्या में लोग शामिल हुये थें। यहां पर यह आयोजन जिला प्रशासन झाबुआ एवं समस्त नागरिकगण के द्वारा संस्कृति के रंग झाबुआ उत्सव के संग के रूप में मनाया गया। इस आयोजन में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर, पूर्व विधायक श्री शान्तिलाल जी बिलवाल, महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष श्री अकुंर पाठक के द्वारा मॉ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पहार से जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा के द्वारा अभिनन्दन किया गया। झाबुआ गौरव दिवस के इस आयोजन में मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। मध्यप्रदेश गान के पश्चात् कलेक्टर श्रीमती सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्य रूप से गौरव दिवस की मूल भावना यह है कि हम हमारे जिले की संस्कृति का उत्सव मनाये, हम उसको आत्मसात करे, उसके बारे में सोचे व उसको बढाने का प्रयास करे। सुबह से लेकर शाम तक जिन भी लोगों ने इसमें सहभागिता की बहुत अच्छा सहयोग मिला हमें उन सबका मै बहुत- बहुत स्वागत एवं अभिनन्दन करती हु एवं धन्यवाद भी करती हु। हम सब जानते है किसी भी शहर के लिये सफाई बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। लगातार स्वच्छता के लिये काम भी होते रहते है और जो लोग ये कार्य करते है। हमारे स्वच्छता कर्मचारी है उनका सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर ने कहा कि कल से भगोरियो कि शुरूआत हो रही है, तो आज हम झाबुआ का गौरव दिवस मनाये। इसी बात को लेकर आज ये प्रोग्राम आयोजित है, भगोरिया पर्व हर्ष और उल्लास का पर्व है, खुशी का पर्व है। भगोरिया का पर्व हमें यह सिखाता है कि हम चाहे कैसे भी अभाव में रहे कितने भी कष्टों मे ंरहे, कैसे भी स्थिती में हो फिर भी हम हमेशा खुश रहते है। आपने देखा होगा जो हमारे आदिवासी भाई-बहन है वो जीवन भर खुश रहता है, वो अभावों को नही देखता है। वो भाव को देखता है कि ईश्वर ने हमें क्या दिया है, उसी को लेकर खुश होता है , इस अवसर पर जो लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये उसमें प्रमुख रूप से कन्या महाविद्यालय छात्रावास की छात्राये, नवीन कन्या महाविद्यालय छात्रावास की छात्राएं, कर्मचारी पुत्री कन्या महाविद्यालय छात्रावास की छात्राए, शारदा विद्या मन्दिर उ.मा.वि. झाबुआ, केशव विद्यापीठ झाबुआ, छात्रावास की अधीक्षिकाओं का दल, कर्मचारी संगठन की महिलाओं का दल, अन्य एकल एवं सामुदायिक दल के द्वारा बेहतर प्रस्तुति दी गई। जिसे सभी ने मुक्त कंण्ठ से सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सिंह भी आदिवासी नृत्य में शामिल हुए। झाबुआ गौरव दिवस बडे उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। सभी के द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गयी , व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय काठी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री नीरज श्रीवास्तव, ग्रीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल पुस्तक के सम्मान स्वरूप श्री यंशवत भण्डारी, झाबुआ के वेट लीफटींग के लिये प्र्रसिद्ध श्री सुशील वाजपाई को झाबुआ के गौरव के रूप में पुष्पहार से एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरव दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल मैच के विजेता आजाद क्लब एवं शारदा विद्या मन्दिर के द्वारा प्रस्तुत आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण की छात्राओ का मंच से मेडल देकर सम्मानित किया एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न खेल प्रतिभावों को मेडल देकर सम्मानित किया गया , आयोजन में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, पूर्व माननीय विधायक श्री शान्तिलाल जी बिलवाल, महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष श्री अकुंर पाठक के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हरिष कुण्डल के द्वारा व्यक्त किया गया एवं आभार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग के द्वारा किया गया। आयोजन में भाजपा नगर महामंत्री श्री रवि थापा, जिला मीडिया प्रभारी श्री योगेन्द्र नहार एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ11 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ13 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट2 days ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!