झाबुआ – आगामी भगोरिया उत्सव को देखते हुए जिला स्तर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिला स्तरीय शांति समिति की सयक्तु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एल. कुर्वे, एसडीएम पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, एसडीएम थांदला श्री तरूण जैन, एसडीएम मेघनगर श्रीमती अकिंता प्रजापति, एसडीओपी पेटलावद, थांदला, झाबुआ एवं समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, कैथोलिक मिशन से फादर श्री रॉकी शाह, राजपुत समाज से श्री भेरूसिंह सोलंकी, जिला स्तरीय एनजीओ के संयोजक श्री मनोज अरोरा, श्री रमेश भटेवरा हरिनगर, श्री संजय अग्रवाल रानापुर, बोरा समाज से श्री नुरूद्दिन भाई पिटोलवाला, मुस्लिम पंचायत से श्री अब्दुल मजीद शेख, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय काठी, भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, श्री दिपेश (बबलु) शकलेजा, श्री रविन्द्र भाटी, श्री अशोक शर्मा, सामाजिक महासंघ श्री हरिश शाह लाला, यातायात प्रभारी श्री बामनिया, श्री मुजम्मिल खान, श्री नोमान खान, कांग्रेस से श्री जितेन्द्र शाह एवं अन्य गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। बैठक में श्रीमती सिंह ने कहा कि आगामी दिवस में भगोरिया उत्सव पूर्णतः शान्ति एवं उल्लास से मनाये जाने के लिये बेहतर कानून व्यवस्था की गई है। नशे का सेवन करके उत्पात करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है एवं पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था के लिये निरन्तर पेट्रोलिग कर सघन जॉच के निर्देश दिये गये है। पुलिस प्रशासन, स्थानिय प्रशासन के द्वारा माकुल व्यवस्था कि गई है, साथ ही आप सभी से भी हम आशा करते है कि आगामी भगोरिया उत्सव में आप भी सहयोग करेगे। जिससे हमारे जिले का सांस्कृतिक पर्व अधिक गौरवशाली एवं वैभवशाली तरीके से मनाया जा सके। आपस में समन्वय से काम करे। हर एक घटना की गंभीरता से लेकर पुलिस प्रशासन को सुचना दे। नगरपालिका एवं जहॉ भगोरिया आयोजित होगे कैमरे से सतत् निगरानी की जायेगी। आप के प्रतिष्ठानों के कैमरे भी दुकान के सामने की तरफ करे जिससे अपराधी तत्व का चिन्हाकंन हो सके , पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने कहा कि भगोरिया उत्सव पर जो गैर निकलेगी आपस में समन्वय करे। भगोरिया के दौरान किसी भी प्रकार की छेडखानी एवं अपराधिक तत्वों की निगरानी करे एवं तत्काल पुलिस को सुचना देना सुनिश्चित् करे। इसके अतिरिक्त शासकीय कैमरो के अलावा स्थानिय लोगो के कैमरों का भी भगोरिया के दौरान घटना की मानिटरिंग करे। भगोरिये से लौटते समय ग्रामीणों के आपस में होने वाले झगडो की सतर्कता से सज्ञान में लाकर सुचना दे। अवैध गतिविधियों विशेष ध्यान रखा जावे। इस बैठक में गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, राजनीति संगठनों, धार्मिक संगठनों के द्वारा भी अपने विचार रखे एवं सामंजस्य से आगामी पर्वो को मनाने के लिये सहयोग का आश्वासन दिया।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।