Connect with us

RATLAM

नजर आएगी राजस्थान लोककला और संस्कृति

Published

on

नजर आएगी राजस्थान लोककला और संस्कृति

नीमच की फर्म ने की बगीचे की योजना तैयार
हेरिटेज रोड पर नजर आएगी राजस्थान लोककला और संस्कृति

रतलाम. शहर के नगर निगम से लेकर पैलेस रोड तक बनकर तैयार हो रही सिटी फोरलेन पर आने वाले दिनों में राजस्थान की संस्कृति की झलक नजर आएगी। यहां जो बगीचे का निर्माण होना है, उसको राजस्थान के महलों में पत्थरों पर हुई डिजाइन अनुसार तैयार किया जाएगा। इसका नक्शा बनाने का कार्य नीमच की फर्म को दिया गया था, जो तैयार हो गया है। इसके अलावा सेंट्रल लाइटिंग के लिए पूर्व में निविदा निकालना निगम भूल गया था, जिसको निकालने की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है

बता दे कि करीब 2.62 करोड़ रुपए की लागत से नगर निगम के मुख्य द्वार से लेकर पैलेस रोड तक सिटी फोरलेन का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। यहां रोड डिवाइडर बनने का कार्य थम गया है। इसकी वजह सेंट्रल लाइटिंग के लिए जो पोल दोनों दिशा से हटकर लगना थे, उसकी निविदा ही निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भूल गए।
ये भूल तब हुई जब रोड निर्माण की मुख्य निविदा निकली थी। ऐसे में अब जब रोड़ का निर्माण पूरा हुआ तब बीच में बिजली के रंगीन रोशनी के पोल लगाने की याद आई। इसके बाद ये पता चला कि पूर्व में निविदा नहीं निकाली गई। अब नगर निगम द्वारा इस संबंध में नई निविदा निकालने की तैयारी चल रही है।
इधर महलवाड़ा पर कार्य में गति
इधर राजमहल के मुख्यद्वार को पूर्व की तरह साज – सज्जा करने का कार्य तेज गति से चल रहा है। इसको स्वर्ण के रंग का बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि इस मार्ग को हेरिटेज लुक देने के लिए ही पूरी तरह से कयावद की जा रही है। जब कार्य पूरा होगा, तब लगाए गए पर्दे हटाए जाएंगे। अब तक जो कार्य हुआ है, उसमें द्वार से लेकर दीवार पर लगी जंग को साफ करन व नया रंग देने का चल रहा है।

सड़क के दोनों तरफ बनेंगे दो नए बगीचेइसी मुख्य रोड के दोनों तरफ दो नए बगीचे बनाए जाएंगे। इसके लिए ही नीमच की फर्म ने राजस्थान की संस्कृति वाली डिजाइन बनाई है। इस डिजाइन के अनुसार बगीचे की दोनों तरफ की दीवार के पत्थर पर ही राजस्थान की संस्कृति नजर आएगी।

विधायक के सुझाव पर कार्य
शहर विधायक चेतन्य काश्यप के सुझाव पर राजस्थान की संस्कृति अनुसार बगीचे की बाउंड्री के पत्थर लगाए जाएंगे। इसके अलावा इसी क्षेत्र को हेरिटेज के रुप में विकसित करने की योजना पर तेजी से कार्य जारी है। जल्दी ही शहर को सौगात दी जाएगी।

– प्रहलाद पटेल, महापौर नगर निगम  (Patrika se sabhar)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!